हाइलाइट्स
भूपेश बघेल के घर रेड के बाद भिलाई में हंगामा
कांग्रेसियों ने ED के खिलाफ की खूब नारेबाजी
भूपेश ने किया ईडी रेड के कारणों का खुलासा
Bhupesh Baghel ED Raid Protest: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह छापेमारी की। इसके साथ ही उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ED की टीम पहुंची। यह कार्रवाई शराब घोटाले (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी है। इस एक्शन के बाद कांग्रेस में आक्रोश है। विधानसभा से पूरा विपक्ष एकजुट होकर सीधे भिलाई पहुंच गया। जहां कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री धरने पर बैठे हुए हैं।
ED की टीम ने भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित आवास पर सुबह चार गाड़ियों में पहुंचकर छापेमारी (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) शुरू की। टीम ने गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा, भिलाई के 10 से अधिक ठिकानों पर भी ED की टीम ने छापेमारी की। इनमें बघेल के करीबी संदीप सिंह और कई बड़े व्यापारियों के ठिकाने शामिल हैं।
नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे बैंक अधिकारी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है। जहां ईडी को शराब घोटाला मामले से जुड़े सबूत मिले हैं। ऐसा खुलासा ईडी ने किया है। सुबह से जारी कार्रवाई के बीच अब ईडी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है। जहां भिलाई निवास पर नोट गिनने की मशीन लेकर बैंक के अधिकारी पहुंचे हैं। दूसरी ओर कांग्रेसी भी घर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
झूठे केस को अदालत ने कर दिया खारिज
ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, 7 साल से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने खारिज कर दिया है, तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। यह षड्यंत्र किसी को पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास है, लेकिन यह गलतफहमी है।
कांग्रेस ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ की राजनीति (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इसे BJP की साजिश बताया है, जबकि BJP ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा पड़ा है। यह विपक्ष को दबाने की नीयत से की गई कार्रवाई है। हम सदन में जोरदार तरीके से आवाज उठाएंगे।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, यह कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है।
AICC के संचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, BJP ने हैडलाइन बदलने के लिए ED की कार्रवाई करवाई है। यह टैरिफ और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
ये खबर भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड: भिलाई निवास पर ED कर रही जांच, कांग्रेसियों का विरोध शुरू; घर के सामने धरने पर बैठे
बीजेपी ने भूपेश सरकार के कारनामों को गिनाया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) ने कहा, कांग्रेस की 5 साल की सरकार में तरह-तरह के स्कैम और घोटाले हुए हैं। उसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, यह उनका नया नहीं, पुराना खेल है। जो भी उनकी वॉशिंग मशीन में नहीं जाना चाहता, उनके साथ इस तरह की कार्रवाई होती है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
भूपेश बघेल के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता नगाड़ों के साथ फाग गाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा, यह BJP की साजिश है। अगर ED की कार्रवाई जल्द खत्म नहीं हुई, तो कांग्रेस प्रदेश में बड़ा प्रदर्शन कर सकती है।
महादेव सट्टा ऐप मामला
दरअसल, एक साल पहले महादेव सट्टा ऐप केस में आर्थिक (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) अनुसंधान शाखा (EOW) ने ED की शिकायत पर भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और कई अज्ञात पुलिस अफसर व कारोबारियों के नाम शामिल हैं। उस समय बघेल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया था।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट: अगले 5 साल में 3 लाख करोड़ का होगा निवेश, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार