Bhupendra Singh Phone Controversy: खुरई से भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी बिना अनुमति के लोगों की कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह मुद्दा उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने उठाया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच कराने की बात कही है।
बीजेपी विधायक ने पुलिस पर लगाए आरोप
सागर में जिला योजना समिति की बैठक में बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बिना लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। एसपी विकास शाहवाल ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि यह उनके अधिकार में नहीं है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
पुलिस ने दिया ये जवाब
बैठक के बाद एसपी शाहवाल ने कहा कि अपराधों की जांच के लिए सीडीआर निकालते हैं, लेकिन कलेक्टर संदीप जीआर ने स्पष्ट किया कि सीडीआर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर गड़बड़ी हुई है, तो जांच में सच्चाई सामने आएगी। एसपी ने जांच कराने की बात कही है।
सागर के एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने कहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा कॉल डिटेल निकालकर दबाव बनाने के मामले में जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक कोई भी पीड़ित पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आया है, लेकिन पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर बात करेंगे। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर बोले- सीडीआर निकालने का प्रावधान नहीं
बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी पिछले 5 महीनों से लोगों को धमकी दे रहे हैं, उनकी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकालकर। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी लोगों को धमकी देते हैं कि उन्होंने कुछ लोगों से फोन पर विशिष्ट बातें की हैं और यह जानकारी सीडीआर से मिली है।
यह भी पढ़ें: अब और महकेगा इंदौर: नगर निगम सड़कों पर छिड़केगा परफ्यूम, पेड़-पौधों से धूल हटाने के लिए चलाएंगे स्पेशल फव्वारा
पीसीसी चीफ बोले- एमपी में माफिया राज
यह मामला सागर जिले का है, जहां विधायक ने उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया। एसपी विकास शाहवाल ने आरोपों का खंडन किया है, लेकिन एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को धमकियां मिलने से यह साबित होता है कि मध्य प्रदेश में माफिया का राज है। उन्होंने कहा कि यह जनता या सरकार की नहीं, बल्कि ड्रग और भू माफिया की सरकार है। पटवारी ने यह भी कहा कि प्रदेश में जंगल राज है, न कि जनता का राज।
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना: 1.29 करोड़ बहनों को इस दिन मिलेगी 1250 रुपये की नवम्बर माह की किश्त, तारीख का हुआ ऐलान