Advertisment

अपनों से ही नाराज हैं Bhuppendra Siingh: अब खुलकर सामने आया पूर्व मंत्री का दर्द, जानें क्या कहा?

author-image
Bansal news
अपनों से ही नाराज हैं Bhuppendra Siingh: अब खुलकर सामने आया पूर्व मंत्री का दर्द, जानें क्या कहा?

अपनों से ही नाराज हैं Bhuppendra Siingh: अब खुलकर सामने आया पूर्व मंत्री का दर्द, जानें क्या कहा?

Advertisment

मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही पार्टी से नाराज हैं... विधानसभा चुनाव के बाद जब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, इसके बाद गाहे-बगाहे उनका दर्द सामने आता रहता है... हालांकि, इस बार उन्होंने खुलकर अपनी बात रखते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं... भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए कहा कहा कि- मैंने 40 साल पार्टी के लिए काम किया, बहुत संघर्ष किया लेकिन आज कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं... मैं ऐसा होने नहीं दूंगा... पूर्व गृहमंत्री ने आगे कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हम ही लाठी-डंडे खाएंगे... मोहन कैबिनेट में मंत्री न बनने पर भी भूपेंद्र सिंह का दर्द छलका... उन्होंने साफ कहा कि- सागर जिले में असंतुलन हो गया है... जिले की 8 में 7 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, लेकिन यहां से सिर्फ एक को (गोविंद सिंह राजपूत) मंत्री बनाया गया... जिससे क्षेत्र में असंतुलन हो गया है... आपको बता दें कि, शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.. जबकि कांग्रेस से बीजेपी में आए गोविंद सिंह राजपूत मोहन कैबिनेट का हिस्सा हैं... राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो गोविंद सिंह राजपूत का का प्रभाव मजबूत होने से गोपाल-भूपेंद्र ने अपना एक प्रेशर ग्रुप बना लिया है... अब इन दोनों में से कौन सा गुट बुंदेलखंड की सियासी हवा को भांप कर उस पर राज करेगा ये तो वक्त ही बताएगा...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें