Advertisment

Bhupendra Patel Resignation: सीएम भूपेंद्र पटेल ने सौंपा इस्तीफा ! गुजरात चुनाव में 156 सीट पर बीजेपी की जीत

author-image
Bansal News
Bhupendra Patel Resignation: सीएम भूपेंद्र पटेल ने सौंपा इस्तीफा ! गुजरात चुनाव में 156 सीट पर बीजेपी की जीत

अहमदाबाद। Bhupendra Patel Resignation गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंपा। गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर विजय हासिल करके भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

Advertisment

सीएम पटेल ने सौंपा 

पटेल ने भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी.आर. पाटिल और पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। यह केवल औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री होने की घोषणा कर चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की बृहस्पतिवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।

शनिवार को होगी बैठक 

देसाई ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। नई सरकार के गठन तक पटेल राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे।’’ पाटिल ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में बताया कि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार सुबह बुलाई गई, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेगा। देसाई ने कहा, ‘‘ गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में शनिवार सुबह 10 बजे विधायकों की एक बैठक होगी। राज्यपाल को दोपहर तक विधायक दल के नए नेता के बारे में सूचित किया जाएगा, इसलिए हमने उनसे मुलाकात का समय भी मांगा है। नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण राज्यपाल के निर्देशानुसार किया जाएगा।’’ पाटिल ने बताया कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा।

Bhupendra Patel gujarat CM Bhupendra Patel gujarat new CM Bhupendra Patel Bhupendra Patel Gujarat New CM Bhupendra Patel News Who is Bhupendra Patel cm bhupendra patel Bhupendra Patel Oath bhupendra patel bjp bhupendra patel cm bhupendra patel gujarat bhupendra patel gujarat cm bhupendra patel gujarat new chief minister bhupendra patel mla gujarat bhupendra patel new cm bhupendra patel new cm of gujarat bhupendra patel resignation bhupendra patel resigns
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें