/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/द-1-1.jpg)
Bhubaneswar Goods Train Incident: इस वक्त की बड़ी खबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से सामने आ रही है जहां पर बीते सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया जिसमें मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी से उतरने पर बड़ा हादसा होते-होते टला वहीं पर कई ट्रेनें इस वजह से प्रभावित रही।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह ट्रेन की दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे उस वक्त हुई. जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी उसी दौरान अचानक भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड के पास यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
डीआरएम ने दी जानकारी
आपको बताते चले कि, इस घटना के सामने आने के बाद डीआरएम खुर्दा रोड रिंकेश रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि 'भुवनेश्वर जाने वाली एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए.' उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन तेजी से रिकवरी कार्य में जुटा हुआ है और सुबह 8 बजे तक रेलवे यातायात सामान्य हो जाएगा। बताते चलें कि, हादसे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, जन शताब्दी, जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम और पुरी-हावड़ा का समय प्रभावित हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें