Advertisment

BHU OPD Fee: सर सुन्दरलाल अस्पताल में ओपीडी फीस बढ़ी, अब 30 की जगह 50 देना होगा, मरीजों को मिलेगा 28 पेज का नया बुकलेट

BHU OPD Fee: अस्पताल द्वारा किए गए इस बदलाव का सबसे सकारात्मक पक्ष यह है कि अब ओपीडी पर्ची की वैधता 6 महीने से बढ़ाकर 1 साल कर दी गई है।

author-image
anurag dubey
BHU OPD Fee: सर सुन्दरलाल अस्पताल में ओपीडी फीस बढ़ी, अब 30 की जगह 50 देना होगा, मरीजों को मिलेगा 28 पेज का नया बुकलेट

BHU OPD Fee: बीएचयू (BHU) स्थित सर सुन्दरलाल अस्पताल (Sir Sunderlal Hospital) ने मरीजों के लिए ओपीडी (OPD) शुल्क में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अभी तक ओपीडी पर्ची मात्र 30 रुपये में बनती थी, लेकिन प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 50 रुपये करने की घोषणा की है। नई फीस 20 नवंबर से लागू हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि शुल्क में यह बढ़ोतरी रोगियों को बेहतर और आधुनिक सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए ज़रूरी है।

Advertisment

ओपीडी पर्ची की वैधता अब एक साल

अस्पताल द्वारा किए गए इस बदलाव का सबसे सकारात्मक पक्ष यह है कि अब ओपीडी पर्ची की वैधता 6 महीने से बढ़ाकर 1 साल कर दी गई है। पहले मरीजों को बार-बार पर्ची बनवानी पड़ती थी, जिससे अतिरिक्त समय और खर्च दोनों लगते थे। नई व्यवस्था से मरीजों को लंबी अवधि तक इलाज जारी रखने में अधिक सुविधा मिलेगी और कागजी कार्यवाही भी कम होगी।

यह भी पढ़ें: SER Apprentice 2025: बिना परीक्षा दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 1,785 पदों पर भर्ती शुरू

अब 4 पेज की जगह 28 पेज की ओपीडी बुकलेट

एक और बड़ा बदलाव ओपीडी बुकलेट के डिजाइन में किया गया है। पहले जहां मरीजों को छोटी 4 पेज की पर्ची दी जाती थी, वहीं अब उन्हें 28 पेज की विस्तृत बुकलेट दी जाएगी। इस बुकलेट में डॉक्टर की सलाह, दवाएँ, टेस्ट रिपोर्ट, फॉलो-अप विवरण और रोगी की स्वास्थ्य प्रगति का पूरा रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से दर्ज किया जा सकेगा। यह बदलाव अस्पताल की डिजिटल और डॉक्यूमेंटेशन व्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

Advertisment

मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ओपीडी शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद यह देश के कई बड़े संस्थानों की तुलना में काफी कम है। इसके साथ ही नए कदम से मरीजों को अधिक व्यवस्थित और लंबे समय तक उपयोगी दस्तावेज मिलेंगे। बढ़ी हुई वैधता और बुकलेट फार्मेट उन्हें बार-बार ओपीडी पर्ची बनवाने के झंझट से भी मुक्त करेगा।

UP Teacher Recruitment 2025: 1262 शिक्षक भर्ती पदों के लिए आवेदन की तारीख बदली, अब 24 नवंबर से भर सकेंगे फॉर्म  

यूपी शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 से 1262 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
बीएचयू ओपीडी फीस (BHU OPD Fee) सर सुन्दरलाल अस्पताल वाराणसी (Sir Sunderlal Hospital Varanasi) ओपीडी पर्ची वैधता (OPD Slip Validity) बीएचयू मेडिकल सेवाएँ (BHU Medical Services) वाराणसी स्वास्थ्य अपडेट (Varanasi Health Update) ओपीडी बुकलेट बदलाव (OPD Booklet Update)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें