BHU PG Admission 2023: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वैसे उम्मीदवार जो BHU के अलग-अलग ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू कर दी गई है।
आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – bhuonline.in.
आवश्यक निर्देश
जो उम्मीदवार इस साल की सीयूईटी पीजी परीक्षा दिए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं और वैसे उम्मीदवार जिन्होंने सीयूईटी का फॉर्म भरते समय BHU का आप्शन सेलेक्ट किया हो उनको भी रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कब तक करें आवेदन?
बीएचयू के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि से पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें। आवेदन करने से पहले आप जिस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उसकी एलिजिबिलिटी जरुर चेक कर लें।
आवश्यक दस्तावेज
बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसको आप तैयार रखें। पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी (ये जेपीईजी या पीडीएफ हो सकती है), दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, ग्रेजुएट मार्कशीट (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट), बर्थ सर्टिफिकेट और संबंधित सर्टिफिकेट जैसे कास्ट, इनकम, टीसी, माइग्रेशन आदी।
इन स्टेप्स से आप कर सकते हैं अप्लाई-
- आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां होमपेज खुलेगा जिस पर रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपने डिटेल डालें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद अगले चरण में फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालें और इसे संभालकर अपने पास रख लें।
यह आगे काम आ सकता है। - आवेदन करने से पहले जरूरी निर्देश अवश्य पढ़ लें।
- अन्य किसी भी प्रकार के डिटेल या अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।
ये भी पढ़ें