Advertisment

भोपाल की सौम्या तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार, अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली थी विनिंग पारी

Saumya Tiwari: भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। उन्होंने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका...

author-image
Bansal News
भोपाल की सौम्या तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार, अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली थी विनिंग पारी

Saumya Tiwari: भोपाल की रहने वाली सौम्या तिवारी को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। उन्होंने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका में हुए विमेंस अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में विनिंग पारी खेली थी। जग मोहन डालमिया ट्रॉफी 2021-22 के लिए मंगलवार की रात हैदराबाद में हुए BCCI वार्षिक पुरस्कार-2024 में स्टार क्रिकेटरों की उपस्थिति में सौम्या को यह अवॉर्ड मिला।

Advertisment

इससे पहले भी मिल चुका है अवॉर्ड

सौम्या को 2022 में NCA द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में राजकोट एनसीए का कप्तान बनाया था। इसमें सौम्या ने पूरे टूर्नामेंट में 10 में से 9 मैच में एक सेंचुरी, 4 हाफ सेंचुरी के साथ टोटल 425 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में 19 विकेट भी लिए थे। इस साल सौम्या ने डॉमेस्टिक सीरीज में एमपी की वूमेन-19 टीम की कप्तानी की और टीम को विजय बनाने में बैटिंग और बॉलिंग में सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस किया था। इस अवॉर्ड से पहले सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर घरेलू टूर्नामेंट में सौम्या को जेमिमा रोड्रिग्स ने सत्र 2017-18 के लिए सम्मानित किया था।

वर्ल्ड कप में विनिंग पारी के कारण मिला अवॉर्ड

29 जनवरी को साउथ अफ्रीका में ICC विमेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था। इस मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस मैच में सौम्या ने विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे। सौम्या को मैच जिताते हुए देखकर उनके माता-पिता और बहन साक्षी की आंखों में आंसू आ गए थे। इसके बाद जब सौम्या भोपाल लौटी थी तो उनका जलसे से स्वागत हुआ था।

Advertisment

मोगरी से शुरू किया था क्रिकेट खेलना

सौम्या भोपाल के रचना नगर इलाके की रहने वाली है। उनके पिता मनीष तिवारी सरकारी कर्मचारी हैं। जब सौम्या 10 साल की थी जब उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक चढ़ा। इसके बाद प्लास्टिक के बैट और घर में रखी कपड़े धोने की मोगरी से क्रिकेट खेलना शुरू किया। क्रिकेट के प्रति लगन को देखकर पिता ने सौम्या को अरेरा क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें