भोपाल। राजधानी की रहने वाली जसविंदर कौर ने दुबई में आयोजित ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पैजेंट सीजन में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए मिसेज इंडिया का खिताब मिला है। जसविंदर कौर ने 43 महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब को हासिल किया है।
ब्यूटी पैजेंट का यह आठवां सीजन
ग्लैमान इंडिया ब्यूटी पैजेंट का यह आठवां सीजन था। इसमें देश-विदेश की कई शख्सियतें शामिल हुई थीं। इस प्रतियोगिता में जसविंदर ने जीरो फिगर समूह में अपनी सुंदरता के साथ ही सौम्य व्यवहार से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए यह खिताब प्राप्त किया
बता दें कि यह दूसरी बार है जब भोपाल की महिला ने यह खिताब जीता है। पिछले ही साल भोपाल की रहने वाली शिवांगी पांडे ने थाइलैंड के फुकेट में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में बेहतरीन प्रर्दशन के लिए यह खिताब जीता था।
कार्यक्रम का आयोजन दुबई में हुआ
इस ब्यूटी कार्यक्रम का आयोजन दुबई के अजमान पैलेस में संपन्न हुआ है। भारत की शादीशुदा महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लेकर अपनी सौंदर्यता का प्रर्दशन किया है। यह पूरा कार्यक्रम मान दुआ के निर्देशन में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में लारा वेना, लारा तिब्बत, और रिजवान साजन शामिल थे।
इस आयोजन में विजेताओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख हस्तियां शामिल हुई इनमें सूरी, समायरा, आई वालानी एवं शिवांगी पांडेय के नाम शामिल जिन्होंने प्रतियोगिता में विजेताओं का सहयोग किया। भव्य आयोजन में प्रतिभागियों ने कैटवाक कर सबको प्रभावित किया। जीरो फिगर के आधार पर चरणबद्ध चयन के बाद सवाल-जवाब का सत्र हुआ। इसी आधार पर जसविंदर का चयन किया गया।
आयोजन में जीत पर जसविंदर ने कहा
जब जसविंदर कौर से कार्यक्रम में पूछा गया कि आप कौन सा नियम तौडना पंसद करेगी। इस सवाल के जबाब कहा कि वह बहुत से लोग महिलाओं से केवल यही उम्मीद करते है कि वह केवल घर की देखभाल करेंगे।
शादीशुदा होने का यह मतलब नहीं होता है कि सपने देखना बंद कर दें। जसविंदर को बेस्ट स्माइल, फोटेजेनिक और बेस्ट कास्ट्यूट अवार्ड भी मिला है। जसविंदर पूर्व में एयरलाइंस केबिन क्रू स्टाफ मेंबर भी रह चुकी हैं।
ये भी पढे़ें:
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Nag Panchami 2023: नागपंचमी पर बन रहा अद्भुद संयोग, आर्थिक संकट दूर करने के लिए करना न भूलें ये उपाय
Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’, जानें क्यूँ होगा ऐसा
MP News: चीतों को बसाने की तैयारी तेज, गांधी सागर अभ्यारण में शिफ्ट होंगे चीते