Advertisment

Bhopal News: भोपाल की 'डमरू टीम' को अयोध्या से बुलावा, 108 सदस्य करेंगे स्तुति, मण्डली में एमबीए-इंजीनियर भी

Bhopal News: भोपाल की 'डमरू टीम' को अयोध्या से बुलाया है। 108 सदस्य स्तुति करेगें, मण्डली में एमबीए-इंजीनियर भी शामिल हैं।

author-image
Bansal news
Bhopal News: भोपाल की 'डमरू टीम' को अयोध्या से बुलावा, 108 सदस्य करेंगे स्तुति, मण्डली में एमबीए-इंजीनियर भी

Bhopal News: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। इस शुभ अवसर पर अयोध्या से भोपाल की 'डमरू टीम' का बुलावा आया है। यह 108 सदस्यों की डमरू टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी और अपने डमरू के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की स्तुति करेगी। आपको बता दें कि भोपाल की ये ‘डमरू टीम’ देश की इकलौती टीम है, जिसके लिए अयोध्या से न्यौता आया है।

Advertisment

माहौल को राममय करने में माहिर है, 'डमरू टीम'

समाज सेवी प्रमोद नेमा द्वारा बताया गया कि तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से भोपाल की श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति को बुलाया गया है। ‘डमरू टीम’ अपने अलग अंदाज में झांझ-मंजीरों, डमरू, नगाड़ों से पूरे माहौल को राममय करने में माहिर है। टीम के रहने-खाने की व्यवस्था के साथ सभी सुविधाएं नागेश्वर नाथ मंदिर के पास की गई है। टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी अर्जुन सोनी करेंगे। टीम के कलाकारों के मूवमेंट की जिम्मदारी पदाधिकारी संजय शुक्ला को दी गई है।

संबंधित खबर:BHOPAL NEWS: रामलला की स्थापना पर 22 जनवरी को शिक्षकों ने मांगी छुट्टी, CM मोहन और CS को लिखा पत्र

श्रीराम की पेड़ी से की जाएगी शुरूआत

भोपाल (Bhopal News) की  ये डमरू टीम की 21 जनवरी को  पहली प्रस्तुति राम की पेड़ी, छोटी देवलकाली, तुलसी उद्यान, अशर्फी भवन रोड के तिराहे पर होगी। जिसके दूसरे दिन 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर टीम अपनी प्रस्तुति देगी।

Advertisment

पुष्पक विमान भी जा रहा यहां से

अर्जुन सोनी ने बताया, भोपाल(Bhopal News) से वाद्ययंत्रों के साथ हंस रूपी पुष्पक विमान की झांकी तैयार को तैयार किया जा रहा है। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, छोटे भाई लक्ष्मण, माता सीता, सुग्रीव, जामवंत, विभीषण और हनुमान जी बैठे होंगे। इस झांकी को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ में भी दे चुके हैं, प्रस्तुति

सोनी ने बताते हुए कहा कि, भोपाल (Bhopal News) की इस टीम को जुलाई में काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तुति का मौका मिला था। यहां एक दिन के लिए बुलाया गया था, लेकिन प्रस्तुति को देखकर 3 दिन तक रोक लिया था, और उनकी काशी शानदार प्रस्तुति देखकर अयोध्या में आमंत्रित किया है। सिर्फ उनकी ही डमरू टीम को बुलाया गया है।

संबंधित खबर:Ayodhya Mandir Murti: मूर्तिकार योगीराज की तराशी मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर में होगी विराजमान: येदियुरप्पा

Advertisment

30 डमरू, कलाकारों में 1 शृंगी महारत

भोपाल (Bhopal News) की इस टीम में 30 डमरू कलाकारों में एक शृंगी बजाने में महारत है। इस शृंगी हिमालय के तराई से मंगाई गई है। जो कि मेढ़ा (भेड़) के सींग से बनाई जाती है। इसके अलावा वाद्य यंत्रों में  30 डमरू, 35 शंख, 1 पुनेरी ढोल, 35 झांझ-मंजीरे, 60 इंच का 1 नगाड़ा, 4 छोटे ढोल, 1 थाल घंटा, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू भी शामिल हैं।

 टीम में 10 कलाकार BCA-MBA और 18 इंजीनियर

भोपाल (Bhopal News) की इस डमरू टीम में 10 BCA, MBA कलाकार हैं। 18 से ज्यादा ऐसे कलाकार हैं, जो कि बीटेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रहे हैं। टीम में सबसे छोटे कलाकार की उम्र सिर्फ 14 साल है, और सबसे ज्यादा उम्र का कलाकार 38 वर्ष का है। टीम के लीडर अर्जुन सोनी जो MBA हैं।

ये भी पढ़ें:

Shivpuri: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जूते से पीटा, पीड़िता की बेटी के साथ भी की बदसलूकी; मारपीट का वीडियो वायरल

Advertisment

MP Electricity Rate: मध्य प्रदेश के लोगों को झटका, अप्रैल से 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है बिजली

MP News: देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला, यहां से दुनिया देख सकेगी तारे

MP Weather: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, ठंड-कोहरे के बीच एमपी के इन जिलों में शुरू हुई बारिश

ARVIND KEJRIWAL: तीसरी बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, क्या अब गिरफ्तार होंगे दिल्ली के CM?

hindi news bhopal news MP news Ayodhya news damru team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें