Advertisment

Bhopal : सांवेर में मेडिकल स्टूडेंट्स से मिले राहुल गांधी

author-image
Bansal News
Bhopal : सांवेर में मेडिकल स्टूडेंट्स से मिले राहुल गांधी

इंदौर/भोपाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश NSUI से रवि परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में यात्रा को भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मेडिकल स्टूडेंट्स के डेलिगेशन से राहुल गांधी की मुलाकात हुई। इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी को राज्य में चिकित्सा शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

Advertisment

मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में यह डेलिगेशन राहुल गांधी से मिलने पहुंचा था। मंगलवार सुबह सांवेर से पदयात्रा शुरू होने के थोड़ी देर बाद राहुल गांधी इन स्टूडेंट्स के साथ कदमताल करते दिखे। काफी देर तक राहुल गांधी ने चिकित्सा छात्रों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान छात्रा स्वाति गुप्ता छात्रा श्रृष्टि पंडोले और छात्र आमीर अंसारी भी मौजूद थे।

रवि परमार के मुताबिक मेडिकल स्टूडेंट्स के डेलिगेशन ने राहुल गांधी को बताया कि राज्य में चिकित्सा शिक्षा का स्तर काफी खराब है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में लूट मची हुई है। परमार ने कहा कि, 'हमने उन्हें मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिजल्ट घोटाला, कॉलेजों में हो रही फर्जी नियुक्तियां, फर्जी नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।'

परमार के मुताबिक राहुल गांधी ने मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों में हो रही गड़बड़ियों के बारे में ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद हमें आश्वासन दिया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही मेडिकल स्टूडेंट्स की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Advertisment
rahul gandhi rahul gandhi news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech Rahul Gandhi press conference rahul gandhi latest video rahul gandhi live rahul gandhi on bjp rahul gandhi today video rahul gandhi interview rahul gandhi yatra rahul gandhi bharat jodo yatra rahul gandhi bharat jodo yatra live bharat jodo yatra rahul gandhi rahul gandhi bhashan rahul gandhi congress leader rahul gandhi narmada aarti rahul gandhi narmada aarti photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें