Advertisment

BHOPAL : भोपाल रेलवे की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

author-image
Bansal News
BHOPAL : भोपाल रेलवे की अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

भोपाल। राजधानी भोपाल में रेलवे ने अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान रेलवे की जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण विरोधी कार्रवई में बैरागढ़ और भोपाल के बीच 6600 वर्ग मीटर के कब्जे में बने कुल 80 मकानों को तोड़ा गया। यह निर्माम संत हिरदाराम नगर से भोपाल के बीच किया गया था।

Advertisment

भोपाल रेलवे द्वारा की गई यह कर्रवाई के पहले रेलवे पटरियों के दोनों ओर सर्वे कराकर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। अब अभियान चलाकर लोगों द्वारा यहां बनाए गए निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। बताया गया कि अतिक्रमण को हटाए जाने की यह कार्रवाई अतिक्रमण कारियों को सूचित करने के बाद की गई। साथ ही जिला प्रशासन की भी मदद इस दौरान ली गई। संत हिरदाराम नगर से लेकर भोपाल के बीच की गई इस कार्रवाई में 80 मकानों को तोड़ा गया है। बताया गया है कि यहां रेलवे की जमीन पर कुल 6600 वर्ग मीटर की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। रेल मंडल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने भोपाल रेल मंडल की सीमा में रेलवे की जामीन पर अतिक्रमण न किए जाने की अपील नागरिकों से की है।

bhopal bhopal news bhopal latest news Bhopal railway Station indian railway railway railway track encroachment bulldozers on encroachment in gwalior encroachment drive continue in bhopal encroachment in bhopal encroachments gwalior encroachment haldwani railway land encroachment illegal encroachment illegal encroachment in madhya paradesh illegal encroachment of property land encroachment railway apprentice bhopal railway land encroachment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें