Advertisment

BHOPAL : न्यू मार्केट अब नहीं होगा बंद, व्यापारी संघ ने वापस लिया फैसला

author-image
Bansal News
BHOPAL : न्यू मार्केट अब नहीं होगा बंद, व्यापारी संघ ने वापस लिया फैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दिल कहे जाने वाले न्यू मार्केट को तीन दिन के लिए बंद किए जाने का फैसला व्यापारी संघ ने लिया था। अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी संघ ने यह फैसला बदल दिया है। व्यापारी संघ ने यह फैसला वापस लेने के चलते अब न्यू मार्केट की दुकानों को बंद नही किया जाएगा।

Advertisment

बता दें कि अतिक्रमण हटवाने के लिए यह फैसला लिया है। व्यापारी संघ ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि यहां बार-बार मोबाइल कोर्ट के पहुंचने से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि मोबाइल कोर्ट के यहां पहुंचने से पहले ही दोषी लोगों को सतर्क कर दिया जाता है। जानकारी लगते ही कार्रवाई होने से पहले दोषी अपनी दुकानें बंद करके यहां से रवाना हो जाते हैं। वहीं दूसरे व्यापारियों को परेशानी होती है।

इस परेशानी के चलते व्यापा​री संघ ने बंद का आह्वान किया था। जिसका असर भी न्यू मार्केट पर दिखाई देने लगा था। यहां एक व्यापारी ने जानकारी दी थी कि अतिक्रमण करने वाले दोषी लोग कार्रवाई के पहले ही अपनी दुकानें बंद करके यहां से रवाना हो जाते हैं। इसका विरोध जाताते हुए 3 दिनों के लिए न्यू मार्केट बंद करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद न्यू मार्केट में धीरे-धीरे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करना शुरू कर दिए थे। बताया गया था कि न्यू मार्केट की तीन दिन तक बंद रहने से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी संघ ने न्यू मार्केट को तीन दिन तक बंद किए जाने के फैसले को बदल दिया है।

bhopal new market Friday and Saturday Friday and Saturday. New market of Bhopal will remain closed on Thursday Friday and Saturday. News market of Bhopal will remain closed on Thursday New market of Bhopal will remain closed on Thursday Friday and Saturday New market will remain closed new market will remain closed for three days New market will remain closed on Thursday The market of the capital Bhopal will remain closed The news market of capital Bhopal will remain closed for three days. भोपाल न्यू मार्केट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें