Advertisment

Bhopal : जगन्नाथपुरी में हुई युवती की हत्या मामले में सीएम से मिलीं साध्वी प्रज्ञा

author-image
Bansal News
Bhopal : जगन्नाथपुरी में हुई युवती की हत्या मामले में सीएम से मिलीं साध्वी प्रज्ञा

भोपाल। उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में बीना की एक 18 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह से चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने उड़ीसा सरकार पर मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। साध्वी प्रज्ञा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने आरोप लगाया है कि उड़ीसा सरकार मामले में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने सीएम से उचित जांच करवाने की मांग की है। इस दौरान सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ही युवती के परिजनों मुलाकात कर सकते हैं।

Advertisment

एक होटल में रुके थे

बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना की एक तहसील की युवती अपने परिजनों के साथ जगन्नाथ पुरी गई हुई थी। यहां सभी एक होटल में रुके हुए थे। जहां से वह होटल के बाहर से अचानक गायब हो गई थी। 26 नवंबर को उसका शव समुद्र के किनारे अर्धनग्न हालत में झुलसा हुआ मिला था, जिसके बाद युवती का अपहरण कर हत्या किए जाने का संदेह है। मामले में अब कई संगठनों सहित लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने हत्यारों की तलाश कर उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को आत्महत्या के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है। परिजनों के पहुंचने से पहले और मना करने के बावजूद भी पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर दिया। उड़ीसा में पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें युवती होटल के बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन अंदर नहीं आई। वहीं दूसरे सीसीटीवी में पिता-पुत्री बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि इन वीडियो को आधार बनाते हुए पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़ना चाहती है।

Odisha Sagar bina Madhya Pradesh girl Madhya Pradesh girl murdered in Orissa Madhya Pradesh girl raped in Odisha Murder and rape in Orissa's Jagannathpuri murder in orissa rape in orissa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें