Advertisment

Bhopal : काम्बिन्ग गश्त पर राजधानी पुलिस, करीब 1000 जवान शामिल

author-image
Bansal News
Bhopal : काम्बिन्ग गश्त पर राजधानी पुलिस, करीब 1000 जवान शामिल

Bhopal: अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ यानि कॉम्बिन्ग गश्त का आयोजन एक बार फिर से भोपाल में हो रहा है। कॉम्बिन्ग गश्त के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को कमिश्नर कार्यालय में ब्रीफ कर गश्त के लिये रवाना किया।

Advertisment

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-10-at-11.49.18-PM-1-1.mp4"][/video]

ब्रीफिंग के दौरान एडिशनल सीपी श्री सचिन अतुलकर एवं समस्त डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। काम्बिन्ग गश्त में अधिकारी/कर्मचारी समेत करीब 1000 जवान शामिल रहेंगे।

publive-image

बता दें कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद चौथी बार काम्बिन्ग गश्त का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अंत में बताते चलें कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए काम्बिन्ग गश्त किया जाता है। जिसमें वारंटी और फरार आरोपियों को पकड़ने का काम किया जाता है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल को उतारा जाता है।

Advertisment

bhopal bhopal police commissioner system Combine patrolling
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें