Advertisment

BHOPAL: आठ दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, जानें डिटेल

author-image
Bansal News
BHOPAL: आठ दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, जानें डिटेल

BHOPAL: दिनांक 14 अक्टूबर को द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आठ दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत जिनकी उम्र 18 एवं 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, उनके नाम नई नामावली सूची में जुड़वाने एवं ऑनलाईन वोटर आई. डी. कार्ड बनवाए जाने हेतु पंजियन कराया गया एवं युवाओं को प्रेरित और जागरूक किया।

Advertisment

publive-image

उक्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी. बी. सिंह (पुरुष इकाई),कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नैना सिंह (महिला इकाई) ,कैंपस एंबेसडर दर्शिता शर्मा एवं कुनाल माधवानी, वरिष्ठ स्वयंसेवक सोमित दुबे , रिंकू वर्गीस एवं विशाल चांदवानी के मार्गदर्शन मे सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ ।

publive-image

bhopal NSS voter id card bss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें