Bhopal Youth Festival on Youth Day: आज राजधानी भोपाल में गुरूवार यानि 12 जनवरी युग दृष्टा स्वामी विवेकानंद की १६० वीं जयंती के अवसर पर मानसरोवर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस एवं मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के द्वारा एवं आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद, सेवा भारती ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं यंग थिंकर्स फोरम के सहयोग से राष्ट्रीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन आज मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हो रहा है।
जानिए क्या रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा
आज के कार्यक्रमों का आरंभ सभी संकाय के छात्रों एवं स्टाफ मेंबर्स द्वारा योग सत्र से होगा। इसके बाद प्रख्यात ध्रुपद गायिका श्रीमती सुरेखा कामले एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बनाने के लिए करीब 1000 छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।पिछले 3 दिनों में जितनी भी प्रतियोगिताएं हुई हैं जिनमें करीबन 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया है उनके विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के संगठन सचिव श्री अशोक वार्ष्णेय होंगे उनके साथ कई अनेक गणमान्य अतिथि रहेंगे।
स्वामी विवेकानंद के जीवन पर देगें संदेश
इस अवसर पर मानसर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी जो स्वामी विवेकानंद के चरित्र एवं उनके जीवन के बारे में संदेश देंगी।
और कार्यक्रम का समापन एक बेहद ही सुरीले अंदाज में किया जाएगा जिसमें देश के प्रख्यात कबीर कैसे ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे ना केवल स्वामी विवेकानंद के दिखाए रास्तों पर चलने का प्रयास करें बल्कि मानसरोवर डेंटल केंपस कोलार रोड के प्रांगण में पधारें और विभिन्न कार्यक्रमों का लुत्फ ले। चांसलर श्रीमती मंजुला तिवारी ने इस भव्य आयोजन की सराहना की और देश के युवाओं को हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी।
सभी छात्रों का बढ़ाया उत्साह
इस भव्य शुभारम्भ पर प्रो चांसलर इंजीनियर गौरव तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को स्वामीजी के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया । ग्रुप की चांसलर श्रीमती मंजुला तिवारी ने इस भव्य शुभारम्भ पर सभी स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया एवं पहले दिन के विजेताओं को शुभकामनाएं दी।