Advertisment

Bhopal Traffic Route: भोपाल में रेजांगला शहीदों की याद में रैली, ये मार्ग डायवर्ट, जानें रूट

Bhopal Yadav Regiment Rally Traffic Route: यादव रेजीमेंट की स्थापना की मांग को लेकर भोपाल में रैली का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर यातायात पुलिस ने कुछ मार्गों को डायवर्ट कर दिया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Traffic Route

Bhopal Traffic Route

Bhopal Yadav Regiment Rally Traffic Route: यादव रेजीमेंट की स्थापना की मांग को लेकर भोपाल में रैली का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर यातायात पुलिस ने कुछ मार्गों को डायवर्ट कर दिया है।

Advertisment

अखिल भारत यादव महासभा द्वारा 26 सितंबर 2025 को यादव रेजीमेंट की स्थापना की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन रेजांगला के वीर शहीदों की स्मृति में रज कलश वाहन यात्रा और एक आमसभा प्रस्तावित है। इस आयोजन के दौरान भोपाल की यातायात व्यवस्था में जरुरी परिवर्तन किए हैं।

यहां से गुजरेगी रज कलश वाहन रैली

यह रज कलश वाहन यात्रा 11 मील मिसरोद से शुरू होकर बावडिया ब्रिज, बाबा नगर सी-सेक्टर, काली मंदिर चूनाभट्टी चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, मैनिट चौराहा और माता मंदिर चौराहा होकर प्लेटिनम प्लाजा अटल पथ पहुंचेगी, जहां आमसभा का आयोजन होगा। आमसभा के समापन के बाद रैली रोशनपुरा चौराहा पर समाप्त होगी।

यहां किए जाएंगे मार्ग परिवर्तित

जब रैली और आमसभा का कार्यक्रम प्लेटिनम प्लाजा पर होगा, तब प्लेटिनम प्लाजा से अपैक्स बैंक तिराहा की ओर जाने वाला यातायात परिवर्तित रहेगा। रैली के गुजरने के दौरान, इसके मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात को रोका या मोड़ा जाएगा।

Advertisment

यह प्रस्तावित हैं वैकल्पिक मार्ग

वाहन चालक मातामंदिर चौराहा से लिंक रोड-2, फिर सेकंड स्टॉप, और उसके बाद तरुण पुष्कर होकर लिंक रोड-1 के माध्यम से आवागमन कर सकते हैं। रोशनपुरा चौराहा से रंगमहल, जवाहर चौक, और भारत माता चौराहा होते हुए भी आवागमन संभव होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Weather Update: एमपी में नवरात्रि की सप्तमी-अष्टमी पर बरसेगा पानी, इन जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान

Advertisment

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। सितंबर महीने के आखिरी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है। इस बीच कुछ और जिलों से मानसून वापसी कर जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Bhopal Yadav Regiment Rally Bhopal Traffic Route Update Rejangla Martyrs Bhopal Traffic Route Bhopal Yadav Regiment Rally Traffic Route
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें