हाइलाइट्स
-
मिसरोद क्षेत्र में पत्नी की गला घोंटकर हत्या की
-
फिर पति ने जंगल में जाकर फांसी लगाई
-
रतलाम से भोपाल एम्स इलाज कराने आए थे
Bhopal Misrod Wife Murder: भोपाल में एक युवक ने बाथरूम में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद 5 किलोमीटर दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी लगा की। इससे पहले बेटे को कैश और दस्तावेज देकर गया। तीन महीने पहले दंपती की बेटी ने भी सुसाइड किया था।
इलाज के लिए भोपाल एम्स आए थे
जानकारी के मुताबिक, रतलाम के जमुनिया शंकर गांव का निवासी जीवन आदिवाल (34) अपनी पत्नी शोभा आदिवाल (29) और 10 साल के बेटे के साथ बुधवार को भोपाल आया था। उनकी 16 साल की बेटी की मौत के बाद से यह दंपती डिप्रेशन में थे और इलाज के लिए एम्स अस्पताल आए थे। वे भोपाल के गणेश नगर मिसरोद में अपने छोटे भाई के घर ठहरे हुए थे।
पुलिस ने शुक्रवार की रात को जंगल से जीवन का शव बरामद किया। पत्नी शोभा का शव भी एम्स ले जाया गया। यहां दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पिता ने कहा, बेटे-बहू तनाव में थे
जीवन के पिता सत्यनारायण आदिवाल ने बताया कि जीवन की बेटी ने रतलाम में तीन महीने पहले कुछ कारणों से आत्महत्या कर ली थी। इससे बेटा और बहू तनाव में रहने लगे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। वे भोपाल में इलाज के लिए आए थे। शुक्रवार की रात बेटे-बहू की मौत की सूचना मिली। इसके बाद सुबह भोपाल आए हैं।
बेटे को कैश और कुछ दस्तावेज देकर गया
घटना के दौरान घर में जीवन और शोभा के साथ उनका बेटा और छोटे भाई के बच्चे मौजूद थे। 12 साल के भतीजे ने पुलिस को बताया कि बड़ी मम्मी ने मेरी छोटी बहन को नहलाकर तैयार किया। इसके बाद बड़े पापा नहाने चले गए। उन्होंने बड़ी मम्मी को आवाज लगाई। कुछ देर बाद बड़े पापा बाहर निकल आए, लेकिन बड़ी मम्मी नहीं आई। उन्होंने बाइक निकाली और तेजी से निकल गए। कुछ देर बाद वो लौटे और बाहर से अपने बेटे को आवाज लगाई। वो बाहर निकल पाता इससे पहले ही कुछ रुपए और दस्तावेज फेंककर चले गए।
भतीजे ने कहा कि मम्मी और पापा दोनों काम पर गए थे। बड़े पापा के जाने के थोड़ी देर बाद हम बाथरूम की ओर गए। वहां बड़ी मम्मी गिरी हुई थीं। इसके बाद हमने मम्मी-पापा को फोन करके बताया। फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: हजारों किसानों के लिए CM Mohan Yadav ने खोला खजाना, 20 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर.!
पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगाई
शोभा के गले पर नाखून के निशान पाए गए हैं। पत्नी की हत्या के बाद जीवन अपनी बाइक से बगली मिसरोद के जंगल में गया। वहां उसने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
JLU Tiger Attack: जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास छात्र पर बाघ का हमला, राजधानी में पहली बार ऐसी घटना
Bhopal Tiger Attack Student: भोपाल में पहली बार टाइगर (Tiger) द्वारा इंसान पर हमले का मामला सामने आया है। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (Jagran Lakecity University) कैंपस के पास एक छात्र पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया। हमले में छात्र का पैर घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह टाइग्रेस टी-123 का लगभग एक साल का शावक है, जो झपट्टा मारने के बाद तुरंत जंगल की ओर चला गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…