भोपाल: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र स्ट्रांग हो गया है। ये ओडिशा के तटीय उत्तरी इलाके से आगे बढ़ा। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। जिससे भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है…
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के महाकोशल अंचल में आने वाले नरसिंहपुर सहित कई अन्य स्थानों पर हुई झमाझम बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के प्रदेश के मध्य क्षेत्र में आने वाले अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने में बंगाल की खाड़ी में कल बना कम दबाब क्षेत्र के प्रभाव से राज्य की राजधानी भोपाल समेत नरसिंहपुर और होशंगाबाद में झमामझ बारिश हुई। चौबीस घंटों के दौरान नरसिंहपुर जिले में 105 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं राजधानी भोपाल शहर में 80. 4 मिमि हुई।
वहीं बैरागढ़ में 51. 4 मिमि, होशंगाबाद में 49. 2 मिमि, रायसेन में 46. 8 मिमि, बैतूल में 44. 8 मिमि, उमरिया में 42. 2 मिमि, उज्जैन में 29. 2 मिमि, शाजापुर में 31 मिमि, इंदौर में 35 मिमि वर्षा दर्ज की गई। राज्य के 27 जिलों में हल्की से मूसलाधार बारिश हुई है।