हाइलाइट्स
-
बाढ़ में फंसे लोगों के लिए खास पहल
-
इलाकों के हिसाब से जारी किए नंबर
-
राजधानी के इन इलाकों में बाढ़ का खतरा
Bhopal Waterlogging Helpline No: अगर आप भी बरसात में कहीं बाढ़ में फंस जाते हैं या फिर कहीं जल भराव की स्थिति बनती है या फिर कहीं पेड़ या मकान गिर जाता है, तो तत्काल दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें, नगर निगम का अमला आपकी मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि इसके लिए राजधानी के अलग-अलग इलाकों के लिए नंबर (Bhopal Waterlogging Helpline No) जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल करके आप अपनी स्थिति बता सकते हैं। सभी जोन में नगर निगम के मुख्य कंट्रोल रूम के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं।
राजधानी के इन इलाकों में बाढ़ का खतरा
बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। राजधानी में पिछले कुछ सालों में दामखेड़ा, कोलार, इंडस कॉलोनी, शिवनगर आदि में बाढ़ की स्थिति बनती है। पिछले साल भी बनी थी। इसे देखते हुए इस साल बचाव राहत के लिए नंबर (Bhopal Waterlogging Helpline No) जारी किए गए हैं।
इन नंबरों पर करें संपर्क
मुख्य आपात कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड मुख्यालय यातायात पार्क में बना है, जिसके लिए फायर ऑफिसर रामेश्वर नील को प्रभारी बनाया है, जिनका मोबाइल नंबर-9424499593 है।
कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर- 0755-2542222, 2540220 और 2701401 है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम माता मंदिर केंद्रीय कर्मशाला में भी है। जिसके प्रभारी परिवहन एवं यातायात प्रबंधन अधिकारी चंचलेश गिरहरे हैं, जिनका मोबाइल नंबर-9425149028 है। ये कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।
इलाकों के हिसाब से नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें….
– गांधी नगर, बैरागढ़कला, कोलूखेड़ी, कैलाश नगर, भौंरी, बैरागढ़, बूढ़ाखेड़ा के लिए जोन-1 के जोनल अधिकारी विक्रम झा से 9424499901 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
– गुफा मंदिर रोड, शहीद नगर, रॉयल मार्केट, ईदगाह हिल्स, विजय नगर के लिए जोन-2 के अधिकारी विशाल रामकर से मोबाइल नंबर-9424499902 पर संपर्क करें।
– रविदासपुरा, बड़ा बाग, कुम्हारपुरा, पीजीबीटी कॉलेज रोड, अशोका कॉलोनी, इस्लामी गेट, जमालपुरा, कसेरापुरा के लिए जोन-3 के जोनल अधिकारी बिंदेश धोलपुरे से मो. नंबर-9424499903 पर संपर्क करें।
– संत कबीर नगर, जेपी नगर, मंगलवारा चौराहा, इतवारा, नादरा बस स्टैंड, जमालपुरा, कबाड़खाना, चौक बाजार, बुधवारा चौराहा, छोला रोडके लिए जोन-4 के जोनल अधिकारी परितोष रंजन परसाई के मो. नंबर- 9424499904 पर संपर्क करें।
– पॉलीटेक्निक कॉलेज, तलैया, भोईपुरा, कमला पार्क, चटाईपुरा, प्रोफेसर कॉलोनी इलाकों के लिए जोन-5 के जोनल अधिकारी राजभान त्रिपाठी से मो. नंबर 9424499905 पर कॉल करें।
– गौरागांव, राहुल नगर, एमएलए कॉलोनी के पीछे, बरखेड़ीकलां, अंबेडकर नगर, बरखेड़ीखुर्द आदि रहवासी इलाकों के लिए जोन-6 के जोनल अधिकारी राजकुमार बमनेरे से मो. नंबर 9424499906 पर संपर्क करें।
– शिव नगर, पांच नंबर, पीएंड कॉलोनी, बोर्ड ऑफिस कॉलोनी, शिवाजी नगर, 228 क्वार्टर, शाहपुरा, दुर्गानगर, चूना भटटी में जोन-7 के प्रभारी मोहन जाट से 9424499907 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
– बंगाली कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, श्यामनगर, जहांगीराबाद, बापू कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी के लिए जोन-8 के जोनल अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर-9424499908 पर।
– अरेरा कॉलोनी, सांई बाबा नगर, न्यू सुभाष नगर, कारगिर नगर, शिवाजी नगर झुग्गी, शाहपुरा गांव, अशोक नगर, राजीव नगर झुग्गी, जिंसी चौराहा के लिए जोन-9 की जोनल अधिकारी नूतन खरे से मोबाइल नंबर-9424499909 पर संपर्क करें।
– सुभाष कॉलोनी, होम्योपैथी कॉलेज, कृष्णा नगर, सेमरा, प्रगति नगर के लिए जोन-10 के जोनल अधिकारी शैलेष चौहान से उनके मोबाइल नंबर 9424499910 पर संपर्क करें।
– ओल्ड सुभाष नगर, सिक्योरिटी लाइन, बैंक नगर, गौतम नगर, अन्नानगर, अशोक नगर, जनता क्वार्टर, अशोका गार्डन, लाला लाजपत राय कॉलोनी आदि इलाकों में कोई समस्या होने पर जोन-12 के जोनल अधिकारी मुकेश केमिया से मोबाइल नंबर- 9424499912 पर संपर्क करें।
– बावड़ियाकलां, जाटखेड़ी झुग्गी बस्ती, लहारपुर, बाग मुगालिया, दुर्गानगर, कुंजन नगर, मिसरोद, ओम नगर, गणेश नगर, अहमदपुर आदि इलाकों में समस्या होने पर जोन-13 के प्रभारी नीलेश श्रीवास्तव से 9424499913 से संपर्क कर सकते हैं।
– पंजाबी बाग, इंदिरा कॉलोनी, नवीन नगर, रोशनबाग, बाग-फरहत-अफजा, ऐशबाग, बाग दिलकुशा के लिए 11 के जोनल अधिकारी नीरज कुमार नामदेव से मो. 9424499911 पर संपर्क करें।
– आनंद नगर, न्यू शिव नगर, सतनामी नगर, संपदा कॉलोनी, पीरिया मोहल्ला, ओल्ड शिवनगर, दुर्गेश विहार, आलम नगर, इंद्रपुरी सी सेक्टर में समस्या होने पर जोन-15 के जोनल अधिकारी ठाकुर सिंह से मोबाइल नंबर 9424499915 पर संपर्क करें।
– कृष्णानगर बरखेड़ी पठानी, अल्कापुरी, पिपलिया पेदेखां, श्याम नगर, शांतिनगर, शंकर नगर, शक्तिनगर, बीडीए रोड, एसओएस बालग्राम, अवधपुरी, रीगल टाउन गेट, खजूरीकलां, विवेकानंद मार्केट आदि इलाकों के लिए जोन-14 जोनल अधिकारी BS साहू से मोबाइल नंबर- 9424499914 पर संपर्क करें।
– जेके रोड, अयोध्या बायपास, राजीव नगर के लिए जोन-16 के जोनल अधिकारी सत्यप्रकाश बडगैया से मोबाइल नंबर 9424499916 पर बात करें।
– बड़वाई, देवकी नगर, गोया कॉलोनी, पलासी, शंकर नगर, रूसल्ली, पूजा कॉलोनी, संजीव नगर, शिवाजी कॉलोनी, रूप नगर, रासलाखेड़ी, पन्ना नगर, यूनियन कार्बाइड कॉलोनी, कमल नगर, विश्वकर्मा नगर के लिए जोन-17 के जोनल अधिकारी अभिषेक खरे से मोबाइल नंबर 9424499917 पर संपर्क करें।
– राहुल नगर, दामखेड़ा, शबरी नगर, सीआई पार्क, पैलेस आर्चिड 3 व 4, शिवा स्टेट, ओम नगर, फाईन एवेन्यू-2, आशीर्वाद कॉलोनी, सागर प्रीमियम कॉलोनी के लिए 18 के जोनल अधिकारी अक्षत तिवारी को मोबाइल नंबर 9424499918 पर कॉल करें।
– कोलार के कान्हाकुंज फेस-1 और 2, कृष्णापुरम, राधापुरम, इंडस टाउन फेस-1 व 2, हरिगंगा नगर, नटराज होम्स, अकबरपुर, शीतल धाम, भोपाल नगरी के लिए जोन-19 के जोनल अधिकारी बीएस आहलूवालिया से मोबाइल नंबर 9424499919 पर संपर्क किया जा सकता है।
– जोन नंबर-20 के लिए जोनल अधिकारी सुयष सोनी मो.-9424499920 पर बात करें।
– जोन नंबर-21 के लिए जोनल अधिकारी अर्जुन मेघानी से मोबाइल नंबर- 8989295921 से संपर्क करें।
ये खबर भी पढ़ें: कारगिल दिवस आज: CM मोहन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन