Advertisment

भोपाल: आज राजधानी में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें कहां-कहां नहीं आएगा नर्मदा का पानी

भोपाल: आज राजधानी में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें कहां-कहां नहीं आएगा नर्मदा का पानीBhopal water supply Narmada line Water supply will be affected in Bhopal today know where water will not come

author-image
Sonu Singh
भोपाल: आज राजधानी में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें कहां-कहां नहीं आएगा नर्मदा का पानी

Madhya Pradesh Bhopal News: भोपाल में आज नर्मदा लाइन से वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगा। जिससे राजधानी में आधे शहर को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नर्मदा का पानी शुक्रवार को शहर तक नहीं आएगा।

Advertisment

वाटर सप्लाई प्रभावित रहने का कारण नर्मदा जलसंयत्र परियोजना के संयत्रों के मेंटेनेंस को बताया जा रहा है। इसी के चलते शहर के कई इलाकों में पानी का शटडाउन रहेगा। इससे शहर के 13 जोन की कई कॉलोनियां प्रभावित होंगी। आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक पानी नहीं आएगा।

निगम कमिश्नर वीएस चौधरी का कहना है, किसी तरह की कोई पानी की परिशानी भविष्य में इसके लिए संयत्रों का मेंटेनेंस जरूरी है। निगम कमिश्नर ने ये भी बताया कि, जो कॉलोनी इससे प्रभावित होंगी वहां टैकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा, जिससे रहवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।

आज यहां नहीं आएगा पानी-
नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, जहांगीराबाद, बरखेड़ी बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमिनपुरा, सेमरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP water supply Bhopal water supply Narmada line affected Narmada line water supply water supply bhopal water supply in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें