Advertisment

Bhopal Water Supply Off: भोपाल के 30% इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, कई हिस्सों में वॉटर सप्लाई रहेगी बंद, जानिए वजह

भोपाल शहर के 30% हिस्सों में दो दिन तक नर्मदा लाइन बंद रहने से पानी सप्लाई बंद रहेगी। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Water Supply Off: भोपाल के 30% इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, कई हिस्सों में वॉटर सप्लाई रहेगी बंद, जानिए वजह

हाइलाइट्स

  • भोपाल के कई क्षेत्रों में 2 दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी।
  • HT बिजली लाइन की मरम्मत के चलते बंद रहेगी सप्लाई।
  • मिसरोद-रायसेन रोड से जुड़े इलाकों पर भी पड़ेगा असर।
Advertisment

Bhopal Water Supply Off HT line Repair: राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों के लोगों को अगले दो दिन पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। भोपाल के 30 प्रतिशत इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी। नर्मदा जलप्रदाय लाइन से जुड़े इलाकों में पानी नहीं आएगा। इसका कारण है एचटी बिजली लाइन की मरम्मत, जिसके चलते सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक नर्मदा जल लाइन को बंद किया जाएगा। नगर निगम और जलप्रदाय विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी है। नगर निगम ने लोगों से जल बचाने और वैकल्पिक व्यवस्था की अपील की है।

HT लाइन मरम्मत के कारण पानी सप्लाई ठप

राजधानी भोपाल के लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्रों में दो दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। ये सभी इलाके नर्मदा लाइन से जुड़े हुए हैं। पानी सप्लाई बंद होने से होशंगाबाद रोड, मिसरोद, रायसेन रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में इसका सीधा असर पड़ेगा।

दरअसल, बिजली कंपनी द्वारा HT (हाई टेंशन) लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिसके चलते सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इस संबंध में जलप्रदाय विभाग ने अग्रिम सूचना जारी करते हुए नागरिकों से जल संरक्षण की अपील की है।

Advertisment

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी?

  • होशंगाबाद रोड क्षेत्र: चिनार ड्रीम्स, हरिगंगा नगर, मिसरोद की कॉलोनियां, दीपड़ी, समरधा, रापड़िया, कटारा हिल्स, बावड़ियाकलां, एम्स एरिया, शक्ति नगर, अवधपुरी, खजूरीकलां, अमरावत खुर्द समेत कई कॉलोनियां।
  • रायसेन रोड और आस-पास: बाग सेवनिया, बाग मुगालिया, रोहित नगर, लहारपुर, जाटखेड़ी, नारायण नगर, गणेश नगर, साकेत नगर
  • नरेला और अशोका गार्डन क्षेत्र: पक्षी विहार, पंचशील नगर, आजाद नगर, रत्नागिरी, सोनागिरी, मानक विहार, इंद्रपुरी, भारत नगर, गुप्ता कॉलोनी, नरेला संकरी
  • पुराना भोपाल क्षेत्र: जहांगीराबाद, अहीर मोहल्ला, स्टेट गैरेज, झंडा कॉलोनी, लाल परेड मैदान, पुलिस मुख्यालय, चर्च रोड, आम वाली मस्जिद, वसुंधरा कॉलोनी, पानी सप्लाई बंद होने से और भी कई बड़े इलाकों में असर पड़ेगा।

नगर निगम ने लोगों से की अपील

भोपाल नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों तक पानी का दुरुपयोग न करें। लोगों को पानी स्टोर करने की सलाह दी गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
bhopal news Bhopal water supply Bhopal water supply off Bhopal Narmada water line Bhopal HT line repair Bhopal Water crisis MP Water crisis bhopal water cut Misrod no water Bhopal Municipal alert Bhopal water news 2025 Bhopal area water issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें