Advertisment

Bhopal Water Electricity Supply : भोपाल में आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, गुल रहेगी बिजली

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Water Electricity Supply : भोपाल में आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, गुल रहेगी बिजली

भोपाल। Bhopal Water Electricity Supply राजधानी भोपालवासियों को आज रोजमर्रा से जुड़ी सुविधाओं से जुड़ी समस्या झेलनी पड़ सकती है। hindi news एक तरफ तो मेंटेनेंस काम के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। तो दूसरी ओर शहर में कई जगह मेट्रो का काम चल रहा है। जिसके चलते नर्मदा की पाइप लाइन क्षति ग्रस्त हो गई है। जिसके कारण शहर की 50 से अधिक कॉलोनियों में आज पानी सप्लाई नहीं होगी। जानते हैं कौन से हैं वे इलाके।

Advertisment

15 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
आपको बता दें मैनटेनेंस के चलते खजूरी, बिशनखेड़ी-बसंतकुंज समेत कई इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। इन जगहों पर 6 घंटे तक लाइट की सप्लाई नहीं हो पाएगी। आपको बता दें ये कटौती सुबह 9 बजे से 3 बजे तक कटौती होगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी —
राजधानी भोपाल में बुधवार को जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, सुभाषनगर, बरखेड़ी, सोनागिरी, इंद्रपुरी, जेके रोड, दामखेड़ा समेत 50 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन जगहों पर नगर निगम नर्मदा लाइन से सप्लाई करता है, लेकिन मंगलवार शाम को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण निगम बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं कर सकेगा। आपको बता दें सुभाष नगर फाटक के समीप मेट्रो रेल डिपो का निर्माण कार्य के चलते बड़ी मशीनों का उपयोग हो रहा है। जिनके कारण नर्मदा प्रोजेक्ट की 1000 एमएम व्यास की गोविंदपुरा फीडर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। यही कारण है कि शहर के 50 से अधिक इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी।

50 से अधिक कॉलोनी हैं शामिल —
बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, वेटनरी, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्ला शाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाथ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावद गांव, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ी पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर, सोना गिरी ए और सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, आयोध्या एफ-जे सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा, कोलुआ, मिनाल आदि इलाके।

Advertisment
bhopal news Bhopal water supply " Bhopal water supply department" " Bhopal water supply timing" " Manuabhan Tekri Pipeline Leakage bhopal electricity supply bhopal metro work Bhopal Water-Electicity Supply Timing of Water supply in Bhopal"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें