Advertisment

Bhopal Water Cut: आज भोपाल में नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाकों में असर, आपकी कॉलोनी तो नहीं है शामिल

Bhopal Water Cut: भोपाल में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाकों में असर, आपकी कॉलोनी तो नहीं है शामिल?

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Water Cut: आज भोपाल में नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाकों में असर, आपकी कॉलोनी तो नहीं है शामिल

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 13 मई को 8 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई
  • इनमें राजधानी के कई बड़े इलाके शामिल
  • सुबह 11 से शाम 7 बजे तक पानी सप्लाई बंद
Advertisment

Bhopal Water Cut: भोपाल में सोमवार, 13 मई को कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं (Bhopal Water Cut) होगी।

इससे 80 से ज्यादा इलाके प्रभावित रहेंगे। इनमें राजधानी के कई बड़े इलाके शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी 13 को मेंटेनेस क मईरेगी। इस कारण कोलार जलप्रदाय परियोजना के फिल्टर प्लांट में भी बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

Advertisment

इसी के चलते सोमवार को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक पानी सप्लाई बंद (Bhopal Water Cut) रहेगी है यानी सोमवार को आठ घंटे सप्लाई बाधित रहेगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789906786536857789

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में मातृभाषा मंच का सम्मेलन: कई राज्यों के व्यंजनों के लगे स्टॉल, यहां रुपए नहीं इस पुरानी मुद्रा से करें खरीदारी

इन कॉलोनियों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई

-बरखेड़ी कलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कालोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कालोनी, जनता क्वाटर, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कालोनी, एम. आई.जी. एल.आई.जी., वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दाना पानी, फार्च्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा में असर (Bhopal Water Cut) रहेगा।

Advertisment

-न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफजा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज, पंजूमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रम्भा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड में पानी की सप्लाई प्रभावित (Bhopal Water Cut) रहेगी।

-इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूरमहल रोड के आसपास के क्षेत्रों में भी पानी की सप्लाई नहीं (Bhopal Water Cut) होगी।

-बलाहीपुरा, बढ़ाईपुरा, अमरबस्ती, पायगा, चौकी इमामबाड़ा, हवामहल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वाटर न्यू/ओल्ड सुनहरी बाग, 12 दफ्तर झुग्गी क्षेत्र, न्यू एम.एल.ए. क्वाटर्स आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित (Bhopal Water Cut) रहेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Power cut Bhopal today: दानिश नगर, रोहितनगर-बुधवारा में कल बिजली कटौती; भोपाल के 30 इलाकों में सप्लाई नहीं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें