Advertisment

Bhopal Water Crisis : मंगलवार को भोपाल में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Water Crisis : मंगलवार को भोपाल में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये इलाके होंगे प्रभावित  bhopal-water-crisis-water-will-not-come-to-these-places-in-bhopal-today-pds

author-image
Bansal News
Bhopal Water Crisis : मंगलवार को भोपाल में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये इलाके होंगे प्रभावित

भोपाल। शहर में बीते दो दिनों Bhopal Water Crisis से बारिश ने तांडव मचाके रखा है। mp hindi news जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। mp breaking news जिसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। bhopal water supply तो वहीं खंभे भी गिरे पड़े हैं। आपको बता दें कोलार के पास भी खंभे गिरे पड़े हैं। जिसके चलते. कोलार, नर्मदा, बड़ा तालाब से लेकर केरवा प्रोजेक्ट तक की बिजली बंद, 33 केवीए की लाइनें कई जगह टूटीं पड़ी हैं। ऐसे में रात को टंकियां नहीं भर पाएंगीए जिससे मंगलवार सुबह व शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। यही कारण है कि आज मंगलवार को शहर की कई कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगा। इससे करीब 15 से 16 लाख लोग प्रभावित होंगे। यहां हम आपको बताते हैं कि शहर के किन-किन इलाकों में पानी नहीं आएगा।

Advertisment

कहां-कहां गिरे पेड़ -
कजलीखेड़ा ब्रिज के पास एमएसीटी फीडर की 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिर गए। मंडीदीप फीडर के भी तीन खंभे धराशायी हो गए। इससे कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट से जुड़े क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। इसी तरह अहमदपुर पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवीए मेन लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण नर्मदा जलप्रदाय प्रोजेक्ट के पंप नहीं चल पा रहे। इससे जलापूर्ति प्रभावित होगी।

बड़े तालाब क्षेत्र के बैरागढ़ प्लांटए करबला पंप हाउस, मनुआभान टेकरी के पास फीडर लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण बैरागढ़ जलप्रदाय योजना के पंप बंद हो गए। बड़ा तालाब से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में भी पानी नहीं आएगा।

16 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी!

कहां-कहां गिरे पेड़ -
कजलीखेड़ा ब्रिज के पास एमएसीटी फीडर की 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिर गए। मंडीदीप फीडर के भी तीन खंभे धराशायी हो गए। इससे कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट से जुड़े क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। इसी तरह अहमदपुर पंप हाउस को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवीए मेन लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण नर्मदा जलप्रदाय प्रोजेक्ट के पंप नहीं चल पा रहे। इससे जलापूर्ति प्रभावित होगी। बड़े तालाब क्षेत्र के बैरागढ़ प्लांटए करबला पंप हाउस, मनुआभान टेकरी के पास फीडर लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण बैरागढ़ जलप्रदाय योजना के पंप बंद हो गए। बड़ा तालाब से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में भी पानी नहीं आएगा।

Advertisment

नर्मदा सप्लाई के कारण यहां नहीं आएगा पानी

जहांगीराबाद, बरखेड़ी, ङ्क्षजसी चौराहा, वसुंधरा कॉलोनी, राजीव नगर, सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, स्लाटर हाउस, अशोका गार्डन, बाल विहार, चांदबड़, राजेन्द्र नगर ओल्ड सेमरा, नवीन नगर जनता क्वाटर्स, बाग उमराव दूल्हा, एशबाग, सुभाष कॉलोनी, ओल्ड सुभाष नगर, बिहारी मोहल्ला, गौतम नगर, अभिरुचि, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोक विहार, बरखेड़ा पठानी, साकेत नगर, शक्ति नगर, ओल्ड , न्यू अवधपुरी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, सहकारी परिसर, सोनागिरी ए से सी सेक्टर, इंद्रपुरी बी सेक्टर, भरत नगर जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ सेक्टर।

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी कोलार से जलापूर्ति

नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांबाद, पीजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वाटर्स, साईं बाबा नगर, इ-6, इ-7 अरेरा कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूरमहल इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कॉलोनी। इ-1 से इ-5 अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 11 सौ क्वाटर्स, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, शासकीय आवास, बघीरा अर्पाटमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर 25वीं बटालियन, गीतांजली कॉम्प्लेक्स, संजय कॉम्प्लेक्स. एबीसी सेक्टर शाहपुरा, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशन खेड़ी सेवनिया गौड, शाहपुरा छावनी बुधवारा नदीम रोड, लखेरापुरा व संबंधित क्षेत्र। बड़ा तालाब अंतर्गत जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्र- करोंद के आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र, बैरागढ़, भौंरी व पूरा पुराना भोपाल।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें