हाइलाइट्स
-
उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की मांग
-
राजधानी में प्रदर्शन करने शामिल हुए थे प्रदेशभर के वेटिंग शिक्षक
-
गिरफ्तारी के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन एक दिन में हुआ समाप्त
Bhopal Waiting Teacher Protest: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग ज्ञापन और मेल मुलाकातों से आगे बढ़कर प्रदर्शन तक जा पहुंची।
13 जून को राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 9 बजे प्रदेशभर से वेटिंग शिक्षक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए जुटे, लेकिन 3.30 घंटे में ही ये आंदोलन खत्म हो गया।
प्रदर्शन के पुराने मामले में गिरफ्तारी
वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती में इससे पहले मार्च के महीने में भी भोपाल में बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन (Bhopal Waiting Teacher Protest) हुआ था।
कहीं गिरे आंसू तो कोई हुआ बेहोश: 3.30 घंटे में ही खत्म हुआ अनिश्चितकालीन शिक्षक भर्ती आंदोलन, यहां हो गया खेला!#Teacherrecruitment #recruitment #MadhyaPradesh #वर्ग_1_वेटिंग_शिक्षक #पदवृद्धि @jitupatwari @UmangSinghar @NEYU4INDIA
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Tw0FKEYJTM pic.twitter.com/4Uvut36ZWa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 13, 2024
जानकारी के अनुसार इसी मामले में 13 जून के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे देवेश पालीवाल सहित अन्य वेटिंग शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके बाद ये आंदोलन भोपाल में फिलहाल समाप्त हो गया है।
बीजेपी कार्यालय से लेकर डीपीआई तक मार्च
प्रदेशभर से भोपाल में जुटे वेटिंग शिक्षकों ने 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बीजेपी कार्यालय से लेकर लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई तक पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान वेटिंग शिक्षकों ने पदवृद्धि की मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।
हालांकि DPI में नेतृत्व कर रहे वेटिंग शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन समाप्त हो गया।
छोटे बच्चों को लेकर आई महिलाएं
प्रदर्शन में शामिल महिला उम्मीदवार अपने साथ अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर भी आई।
सभी उम्मीदवारों ने पदवृद्धि की मांग के समर्थन टोपी लगाई हुई थी।
प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाएं अपनी मांगों को बताने के दौरान रो दी।
प्रदर्शन के दौरान कुछ महिला उम्मीदवारों की आंखों से आंसू भी छलक गए।
दो महिला उम्मीदवार हुई बेहोश
प्रदर्शन में शामिल दो महिला उम्मीदवार पैदल मार्च के दौरान बेहोश हो गई।
जिसे ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने पानी पिलाया।
हालांकि तबियत ज्यादा बिगड़ने पर महिला उम्मीदवार को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
यह है पूरा मामला
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में 8720 पदों पर भर्ती होना हैं। इनमें से भी 3668 बैकलॉग के पद हैं।
सभी आरक्षण को हटाने के बाद अनारक्षित कैटेगिरी के लिए सिर्फ 102 पद ही बचते हैं।
चूंकि वर्ग 1 में शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) विषयवार होना है।
ऐसे में 102 पदों को जब 16 विषयों डिवाइड करते हैं तो 6.3 आता है।
इसका अर्थ ये हुआ कि अनारक्षित कैटेगिरी में मेरिट में आने वाले 6 या 7 उम्मीदवार ही शिक्षक बन सकेंगे।
बाकी के उम्मीदवार इस भर्ती से वैसे ही बाहर हो गए हैं।
पदवृद्धि की मांग (Demand for Increase in Post Varg 1 Teacher Recruitment 2023) की सबसे बड़ी वजह यही है।