Advertisment

Bhopal Viral Video : AHO का गालियां देते VIDEO वायरल, महापौर बोलीं; "कर्मचारियों से अभद्रता का किसी को हक नहीं"

author-image
Bansal News
Bhopal Viral Video : AHO का गालियां देते VIDEO वायरल, महापौर बोलीं;

भोपाल। राजधानी भोपाल के सफाईकर्मियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे शहर के कई इलाकों से कचरा नहीं उठा है। इधर, हड़ताल के दौरान जोन-15 के AHO (सहायक स्वास्थ्य अधिकारी) का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कर्मचारियों को गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारी नेता और कर्मचारी नाराज हैं। वे एएचओ का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो में एएचओ मगनलाल झा दिखाई दे रहे हैं। सवा मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर संयुक्त मोर्चा अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने विरोध जताया है। एक और वीडियो सामने आया है।

Advertisment

मामले पर महापौर मालती राय का बयान आया। महापौर मालती राय ने कहा कि कर्मचारियों से अभद्रता का किसी को हक नहीं.. वीडियो समेत अभद्रता के मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद निश्चित कार्रवाई होगी। आप को बता दें कि नगर निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के विरोध में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मगन झा ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने भद्दी भद्दी गालियां दी। मगन झा जोन नंबर 15 में AHO के पद पर काम कर रहे। अफसर की ज़बरन दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-12-at-3.37.32-PM.mp4"][/video]

video viral bhopal भोपाल capital bhopal viral video राजधानी abused the employees AHO का गालियां देते VIDEO वायरल cleaners garbage not picked up Indefinite strike begins on Monday mayor Viral video abusing AHO महापौर सफाईकर्मियों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें