हाइलाइट्स
- विहिप-बजरंग दल का जनजागरण अभियान
- भोपाल में सात स्थानों पर लगाएंगे पोस्टर
- 2 मई को मध्य प्रांत जिलों में होगा प्रदर्शन
Madhya Pradesh Bhopal VHP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से देशभर में गुस्सा है। प्रदेशभर में लोग अलग-अलग स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। 22 अप्रैल को यहां आतंकियों ने टूरिस्ट का नाम पूछकर गोली मारी थी। जिसके विरोध में अब भोपाल में विश्व हिंदू परिषद ( Bhopal Vhp Posters Protes) और बजरंग दल ने पोस्टर लगाकर आक्रोश जताया हैं।
भोपाल के रत्नागिरी चौराहे (Bhopal Ratnagiri) पर विहिप VHP की ओर से लगवाए गए पोस्टर्स पर लिखा गया है कि आदत डालिए नाम पूछने की। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा। VHP और बजरंग दल का यह पोस्टर्स चर्चा का विषय बना हुआ है। विहिप धर्म के प्रति जनजागरण अभियान चलाएगी। अलग-अलग तरह से धर्म से जोड़ा जाएगा।
भोपाल में और छह स्थानों पर लगेंगे पोस्टर
बजरंग दल भोपाल प्रांत सह संयोजक लोकेंद्र मालवीय ने कहा कि विहिप व बजरंग दल के इस जनजागरण के तहत अभी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित रत्नागिरी चौराहा पर एक ही पोस्टर लगाया है। भोपाल में कुल सात स्थानों पर इस तरह के पोस्टर लगाए जाना हैं, जिनमें से छह पोस्टर अभी और लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MPPSC FSO Recruitment Cancelled: MPPSC का बड़ा फैसला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती रद्द, अब लौटेगा आवेदन शुल्क
2 मई को मध्य प्रांत जिलों में विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल भोपाल प्रांत सह संयोजक लोकेंद्र मालवीय ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों ने हिंदू धर्म के लोगों को मारा है उसके बाद से अब सनातन में जनजागरण जरुरी हो गया है। सकल हिंदू समाजजन द्वारा 2 मई को मध्य प्रांत के भोपाल, ग्वालियर, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा के प्रत्येक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
आतंकी हमले में गंवा चुके इंदौर के सुशील
पहलगाम आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर के एलआईसी अधिकारी सुशील नाथ्याल जान गंवा चुके है। इनके साथ ही इस आतंकी हमलें में अलग-अलग राज्यों के 27 लोग मारे गए थे। जबकि 17 लोग घायल हुए थे।
Bhopal क्लब 90 रेस्टोरेंट पुलिस ने सील किया, यहीं लड़कियों को लाते थे आरोपी, शारीरिक शोषण भी किया
Bhopal Love Jihad Hindu Girls Student Rape Case: भोपाल के एक कॉलेज के चर्चित छात्राओं से रेप केस के मामले में पुलिस ने क्लब 90 रेस्टोरेंट (Bhopal Club 90s Restaurant) को सील कर दिया है। आरोपी पहचान हिंदू लड़कियों को इसी रेस्टोरेंट में लाते थे। यहां आरोपियों ने कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया। निजी कॉलेज (College) से रेस्टॉरेंट 100 मीटर के दूरी पर है। कार्रवाई के बाद से इस मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…