भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने Bhopal Vehicles Vandalized न्यू मार्केट इलाके मेें घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
सबसे खास बात ये है कि बदमाशों ने गृहमंत्री के ओएसडी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। बताता जा रहा है कि गृहमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र पांडे के वाहन समेत आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना जवाहर चौक स्थित सिंचाई कॉलोनी का है। आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही टीटी नगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिरहाल अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच
मामले की जांच कर रही टीटी नगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस सिंचाई कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस
संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।