/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Vehicle-Data-Missing.webp)
हाइलाइट्स
2010-2013 का वाहन डाटा सिस्टम से गायब
भोपाल में दो लाख वाहन मालिक परेशान
हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए दोबारा शुल्क
MP Vehicle Data Missing: मध्य प्रदेश में लाखों वाहन मालिक इन दिनों परेशान हैं, क्योंकि उनकी गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) से जुड़ा डाटा परिवहन विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गया है। यह समस्या उन वाहनों की है जिन पर 2010 से 2013 के बीच नंबर प्लेट लगाई गई थी। अब विभाग के सिस्टम में यह जानकारी न होने के कारण वाहन मालिकों को नई प्लेट लगवाने के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ रहा है और साथ में शुल्क भी भरना पड़ रहा है।
2010 से 2013 तक का डाटा सिस्टम से गायब
वर्ष 2010 से 2013 के बीच लिंक उत्सव प्राइवेट लिमिटेड (Link Utsav Pvt. Ltd.) नामक कंपनी को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने का ठेका दिया गया था। उस दौरान कंपनी ने आरटीओ (RTO) परिसर में हजारों वाहनों पर प्लेटें लगाईं, लेकिन उनका डेटा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया। बाद में जब विभाग ने नया सॉफ्टवेयर सिस्टम लागू किया, तो पुराना डेटा नए सिस्टम में ट्रांसफर नहीं हो पाया। अब स्थिति यह है कि कई जिलों में लाखों वाहनों की जानकारी सिस्टम से गायब हो गई है।
ये भी पढ़ें: MP Half Yearly Exam: 24 नवंबर से तीसरी से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक छमाही परीक्षा, 29 नवंबर तक एग्जाम
45 लाख वाहनों की जानकारी गायब
प्रदेश में करीब 45 लाख वाहनों का डाटा गायब बताया जा रहा है। भोपाल में लगभग दो लाख, इंदौर में ढाई लाख, ग्वालियर में डेढ़ लाख और जबलपुर में करीब 1.6 लाख वाहनों का रिकॉर्ड सिस्टम से गायब है। इन आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में 10 लाख चारपहिया और 35 लाख दोपहिया वाहन प्रभावित हैं।
कंपनी से मांगा गया डाटा
परिवहन विभाग ने इस मामले में कानूनी कदम उठाते हुए कोर्ट के जरिए लिंक उत्सव प्राइवेट लिमिटेड से उन प्लेटों का पूरा डाटा मांगा है, जिन्हें कंपनी ने ऑनलाइन नहीं किया था। विभाग का कहना है कि यह एक बड़ी तकनीकी चुनौती बन चुकी है और फिलहाल प्रयास किए जा रहे हैं कि वाहन मालिकों को दोबारा शुल्क न भरना पड़े।
परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने कहा कि विभाग जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि वाहन मालिकों को राहत मिल सके और गायब डाटा को सिस्टम में फिर से जोड़ा जा सके।
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: जंगल सफारी के बाद राहुल बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी करेंगे खुलासा..!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-Pachmarhi-Visit-5.webp)
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के टेनिंग कैम्प के लिए आए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी रविवार को पचमढ़ी में जंगल सफारी का आंनद लिया। वे पांच जिप्सी और फॉरेस्ट की कैम्पर गाड़ी की सुरक्षा के साथ खुली जीप में पहुंचे थे। पचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद राहुल गांधी बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी खुलासा करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें