/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-van-vihar-national-park-timing-change-August-to-October-2025-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल वन विहार नेशनल पार्क के समय में बदलाव।
- सुबह 6:30 से शाम 6:30 तक खुला रहेगा वन विहार।
- 1 अगस्त से टिकट विंडो शाम 6 बजे बंद होगी।
Bhopal Van Vihar Timing Change: राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध वन विहार नेशनल पार्क में घूमने की प्लानिंग कर रहे पर्यटकों के लिए जरूरी अपडेट है। पार्क की एंट्री और बंद होने का समय अब बदल दिया गया है। अब पार्क सुबह 6:30 बजे खुलेगा और शाम 6:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। पहले यह समय सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक था, यानी अब पर्यटकों को घूमने के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा। नई समय-सारणी 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक लागू होगी। साथ ही टिकट विंडो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-News-2-300x143.webp)
जल्द बंद होगी टिकट विंडो
भोपाल का वन विहार पार्क 1 अगस्त से सुबह 6:30 बजे खुलेगा और शाम को 6:30 बजे बंद होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्क के नियम के अनुसार एक साल में चार बार वन विहार की टाइमिंग बदली जाती है। न केवल पार्क का खुलने और बंद होने का समय बदला है, बल्कि टिकट विंडो भी अब शाम 6 बजे तक ही खुली रहेगी। यानी शाम 6 बजे के बाद पर्यटक एंट्री नहीं ले सकेंगे। पार्क प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि शाम 6:30 बजे पार्क पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-News-3-300x225.webp)
30 मिनट पहले बंद होगी एंट्री
पार्क प्रशासन के अनुसार, एंट्री गेट बंद होने का समय पार्क बंद होने से 30 मिनट पहले होगा, ताकि समय पर सभी पर्यटक बाहर निकल सकें और प्रबंधन को समायोजित करने में आसानी हो।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZebRaOfL-Bhopal-News-1-300x169.webp)
समय बदलाव का कारण क्या है?
वन विहार प्रबंधन के अनुसार, यह समय में बदलाव मौसम और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हर साल मौसम के अनुसार पार्क की समय-सारणी चार बार बदली जाती है। यह नई व्यवस्था 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी। इसके बाद मौसम अनुसार समय फिर बदला जाएगा। 1 नवंबर से वन विहार की टाइमिंग को फिर बदला जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें