Advertisment

पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा UC का कचरा: देर रात CM हाउस में आपात बैठक, हाईकोर्ट को हालात की जानकारी देने के बाद अगला कदम

Pithampur Kachra: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का जहरीला कचरा अभी पीथमपुर में नष्ट नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Union Carbide Waste Pithampur Kachra kab jalega cm mohan yadav emergency meeting update rkg

Pithampur Kachra: इंदौर के पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के जहरीले कचरे को नष्ट करने का जमकर विरोध हो रहा है। स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा जलाने से उन्हें खतरा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में आपात बैठक बुलाई।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनता के साथ दृढ़ता से खड़ी है। जनता का किसी भी प्रकार अहित हो, यह हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। माननीय न्यायालय के सामने विषय लाएंगे और न्यायालय के आदेश के परिपालन में ही किसी कार्यवाही पर आगे बढ़ेंगे।

सीएम हाउस में उच्च स्तरीय बैठक

[caption id="attachment_729432" align="alignnone" width="680"]cm mohan yadav meeting मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव[/caption]

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देर रात मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यूनियन कार्बाइड के कचरे के परिवहन और पीथमपुर के पास नष्ट किए जाने को लेकर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी मौजूद रहे। बैठक में जहरीले कचरे को डंप करने के हर पहलू पर चर्चा की गई।

Advertisment

'जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली सरकार'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली सरकार है। इस नाते सदैव जनता के हित को लेकर हम आगे बढ़े हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में यूनियन कार्बाइड का कचरा माननीय न्यायालय के निर्देश पर पीथमपुर पहुंचाने का परिपालन किया गया है।

हमने न्यायालय की याचिकाओं और आदेशों के तारतम्य में सुरक्षा मापदंडों का परिपालन करते हुए केवल परिवहन किया है। माननीय न्यायालय ने इस कार्य के लिए डेडलाइन दी थी कि 4 जनवरी के पहले-पहले कचरा निर्धारित स्थान पर पहुंचना चाहिए। न्यायालय को 6 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट अपेक्षित थी। इसी परिप्रेक्ष्य में आदेश के परिपालन में यह निर्दिष्ट स्थान पर, जो उनके द्वारा बताया गया था, परिवहन आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया था।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1875259719797146077

'हाईकोर्ट के आदेश के बिना आगे की कार्यवाही नहीं'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनके ध्यान में यह बात आई कि जनभावनाओं के लिए ऐसी परिस्थितियों में जनता तक यह विषय पहुंचना चाहिए। सुरक्षा के मापदंडों पर किसी प्रकार से कोई खतरा या कोई डर का भाव जनता के बीच आया तो राज्य सरकार यह प्रयास करेगी कि माननीय न्यायालय के समक्ष यह विषय प्रस्तुत हो। इसके बाद ही आगामी किसी प्रकार की कार्यवाही की जाए। माननीय न्यायालय जैसा आदेश देगा, हम उसका पालन करने के लिए तत्पर रहेंगे। तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक न्यायालय कोई निर्देश जारी नहीं करता।

Advertisment

सीएम मोहन यादव की जनता से अपील

सीएम मोहन यादव का कहना है कि पीथमपुर में कचरा जलाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बिना कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। हम सब जनता के साथ हैं। हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है। जनता से अपील है कि किसी भ्रम में न आएं।

ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर में 10 प्राइमरी स्कूल बंद होंगे: स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भोपाल भेजा, जानें क्या है वजह

कचरा आते ही जनता का विरोध शुरू

[caption id="attachment_729434" align="alignnone" width="705"]Pithampur Kachra kab jalega कचरा नष्ट करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते लोग[/caption]

Advertisment

भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के कचरे को पीथमपुर में नष्ट किया जाना है। भोपाल से कचरा आते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों ने आत्मदाह की कोशिश भी की। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पीथमपुर के चारों ओर से आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। इंदौर जाने का रास्ता भी बंद है। प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में नया रूल: सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी पेरेंट्स की परमिशन, जल्द नियम लाएगी सरकार

CM Mohan Yadav Bhopal Union Carbide Bhopal Union Carbide Waste pithampur news union carbide waste Union Carbide Waste Pithampur Union Carbide Waste will not be burnt in Pithampur now CM Mohan Yadav emergency meeting Union Carbide Waste Protest pithampur kachra kab jalega pithampur kachra pithampur news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें