Advertisment

Bhopal Ujjain Special Train: भोपाल-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए पूरा रूट और टाइमटेबल

Bhopal Ujjain Special Train Schedule July 2025: रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। पश्चिम रेलवे द्वारा एक विशेष पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। जो भोपाल और उज्जैन के बीच चलाई जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Ujjain Special Train

Bhopal Ujjain Special Train

Bhopal Ujjain Special Train Schedule July 2025: रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। पश्चिम रेलवे द्वारा एक विशेष पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। जो भोपाल और उज्जैन के बीच चलाई जाएगी।

Advertisment

रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह ट्रेन 10 जुलाई, 2025 से चलाई जाएगी, जो 31 अगस्त, 2025 तक उज्जैन से भोपाल तक चलेगी। 11 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से उज्जैन के बीच रोजाना चलेगी। महाकाल मंदिर और महाकाल लोक जाने वालों के लिए अच्छी ट्रेन है।

जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

उज्जैन-भोपाल पैसेंजर

- ट्रेन नंबर 09313 उज्जैन से भोपाल रात 9 बजे उज्जैन से रवाना होगी। जो उसी रात 1:5 बजे तक भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन 2 मिनट का स्टॉपेज लेगी।
- उज्जैन से रात 9 बजे, तराना रोड 9:30 बजे, मक्‍सी में 9:45, बेरछा में 10:2 बजे, कालीसिंध में 10:15 बजे, अकोदिया 10:35 बजे, शुजालपुर 10:48 बजे, कालापीपल 11:05 बजे, सीहोर 11:36 बजे, संत हिरदाराम नगर 12:40 बजे, भोपाल रात 1:5 बजे पहुंचेगी।

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर

- ट्रेन नंबर 09314 भोपाल से उज्जैन रोज रात 2:15 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 7:20 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर लगभग 2 मिनट का ठहराव लेगी।
- भोपाल रात 2:15 बजे, संत हिरदाराम नगर में 2:38 बजे, सीहोर में 3:10 बजे, कालापीपल में 3:40 बजे, शुजालपुर में अलसुबह 4:20 बजे, अकोदिया में सुबह 4:50 बजे, कालीसिंध में 5:10 बजे, बेरछा में 5:25 बजे, मक्सी में 5:55 बजे, तराना रोड पर 6:20 बजे, उज्जैन 7:20 बजे पहुंचेगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

दक्षिण के 5 तीर्थ स्थलों के लिए इस दिन चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी

Bharat Gaurav Tourist Train

Dakshin Darshan Yatra Bharat Gaurav Tourist Train Schedule Route 2025: दक्षिण भारत के पांच तीर्थ स्थलों के लिए अगले महीने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी, जो मध्यप्रदेश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
railway news Irctc updates Bhopal to Ujjain Train Bhopal Ujjain Train Bhopal Trains Information Ujjain Train Updates Special Train Timetable Madhya Pradesh Rail Travel special train schedule Ujjain to Bhopal train time railway timetable July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें