Advertisment

Train News: भोपाल-उज्जैन रेल यातायात रहा बाधित, परेशान हुए यात्री, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन

भोपाल-उज्जैन रेल खंड के कालीसिंध रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी का डिब्बा रेल ट्रैक पर खराब हो गया, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा।

author-image
Bansal News
Train News: भोपाल-उज्जैन रेल यातायात रहा बाधित, परेशान हुए यात्री, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Train News भोपाल-उज्जैन रेल खंड के कालीसिंध रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी का डिब्बा रेल ट्रैक पर खराब हो गया, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा। बोलाई रेलवे स्टेशन पर दो घंटे गाडी नं.19340 भोपाल-दाहोद ट्रेन खड़ी रही।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Raipur News: सीएम भूपेश बघेल ने आभार सम्मेलन में कीं बड़ी घोषणाएं

कोयले से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा तकनीकि खराबी के चलते कालिसिंध रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से अलग किया गया, जिसके बाद ट्रेन यातायात के लिए शुरु किया गया। हालांकि, तब तक बोलाई रेलवे स्टेशन पर गाडी नं.19340 भोपाल-दाहोद ट्रेन Train News लेट हो चुकी थी, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।

Bhopal-Ujjain-rail-traffic-Bhopal-disrupted-passengers-train-stood-News-Dahod-Kalisindh-Railway-Station-Bolai-19340

कालीसिंध में पैसेंजर भी भोपाल से देरी से पहुंची

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन Train News नं.19340 (भोपाल-दाहोद -भोपाल) करीब दो घँटे बोलाई रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। कालीसिंध में दोपहर 3:06 बजे आने वाली पैसेंजर ट्रेन भोपाल की ओर से 5 करीब कालीसिंध स्टेशन पर आई, ऐसे में दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुँचे कई यात्रियों को खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम में डाल निकलकर गाड़ी में यात्रा करना पड़ी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- President DK Shivakumar Incident: बाल-बाल बचे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष, हेलीकॉप्टर से टकराया बाज

मालगाड़ी का खराब डिब्बा अलग किया गया

मालगाड़ी के एक डिब्बे में खराबी के कारण उसे काटकर अलग किया गया फिर रेलवे लाईन खाली करके डिब्बे को साइडिंग लाईन में डाला, तब कहीं पैसेंजर ट्रेन कालीसिंध आकर आगे रवाना हो सकी। आगे बेरछा स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेन Train News के क्रॉसिंग में उक्त गाड़ी लेट हुई।

Bhopal-Ujjain-rail-traffic-Bhopal-disrupted-passengers-train-stood-News-Dahod-Kalisindh-Railway-Station-Bolai-19340

यात्री हुए परेशान

इस व्यवस्था में (भोपाल से दाहोद) के मध्य गाड़ी से आने -जाने वाले दर्जनों स्टेशन के सैकड़ो यात्रियों को परेशानियों का सामना करने को विवश होना पड़ा। बोलाई रेलवे स्टेशन पर दो घंटे ट्रेन के रुके रहने से रेल यात्रियों को पानी, चाय व खान-पान की अन्य सामग्रीयों के लिए भारी परेशान होता देखा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Government Jobs 2023: इन पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन पर CM भूपेश बघेल ने कही यह बात

bhopal ujjain rail traffic Bhopal-Ujjain rail traffic disrupted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें