Advertisment

Bhopal : दो दिन चली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस खत्म, CM यादव ने कहा मार्च 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म

author-image
Bansal news
Bhopal : दो दिन चली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस खत्म, CM यादव ने कहा मार्च 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म

भोपाल में दो दिन चली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया। इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई अहम लक्ष्य तय किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर हाल में मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश में नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। इसके लिए अगले छह महीनों में ठोस योजना और लक्ष्यों को तय करने का संकल्प लिया गया। बालाघाट जिले को इस दिशा में एक उदाहरण के रूप में पेश किया गया, जहां नक्सल मूवमेंट अब लगभग न के बराबर है। मुख्यमंत्री ने बालाघाट जिले के कलेक्टर और एसपी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई भी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें बल्कि विकास और जनसुविधाओं के माध्यम से स्थानीय जनता को भी सशक्त बनाएं। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में बेहतर समन्वय, सुरक्षा और विकास की दिशा में गति लाना रहा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें