Advertisment

भोपाल में नए ट्यूबवेल बोरिंग पर पाबंदी: जिले में गिरा ग्राउंड वाटर लेवल, अब SDM से लेनी होगी बोरिंग की अनुमति

Bhopal Tubewell Mining Ban: भोपाल में नए ट्यूब वेल बोरिंग पर पाबंदी: जिले में गिरा ग्राउंड वाटर लेवल, अब SDM से लेनी होगी बोरिंग की अनुमति

author-image
Kushagra valuskar
भोपाल में नए ट्यूबवेल बोरिंग पर पाबंदी: जिले में गिरा ग्राउंड वाटर लेवल, अब SDM से लेनी होगी बोरिंग की अनुमति

भोपाल में ट्यूबवेल खुदाई पर रोक। (फोटो-कैनवा)

हाइलाइट्स
  • भोपाल में ट्यूबवेल खनन पर रोक लगाई गई।
  • कोई भी 30 जून तक ट्यूबवेल नहीं खुदवा सकेगा।
  • कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किया है।
Advertisment

Bhopal Tubewell Mining Ban: गर्मी बढ़ते ही जल संकट के संकेत मिलने लगे हैं। लगातार गिरते भूजल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब 30 जून 2025 तक भोपाल जिले में कोई भी निजी ट्यूबवेल (नलकूप) नहीं खुदवाया जा सकेगा। इसको लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को सख्त आदेश जारी किए हैं।

क्यों लगा ट्यूबवेल खनन पर बैन?

सोमवार को हुई समयावधि (टीएल) बैठक में जिले के सभी एसडीएम ने बताया कि भूजल स्तर खतरनाक तरीके से गिर रहा है। अगर इसी तरह पानी निकाला गया, तो आने वाले महीनों में पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। इसी आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है।

निजी ट्यूबवेल पर पूरी तरह रोक

मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम की धारा 6(1) के तहत जिले में किसी भी निजी नलकूप की खुदाई नहीं की जा सकेगी। एसडीएम की इजाजत के बिना कोई भी बोरिंग मशीन जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगी।

Advertisment

publive-image

सिर्फ रास्ते से गुजरने की छूट

अगर कोई मशीन सिर्फ सार्वजनिक सड़कों से गुजर रही है और खनन नहीं कर रही है, तो उसे रोका नहीं जाएगा।

अवैध बोरिंग पर सख्त कार्रवाई

अगर कोई व्यक्ति या ठेकेदार चोरी-छिपे बोरिंग करता पाया गया, तो उस पर FIR दर्ज होगी। मशीन जब्त कर ली जाएगी और दोषी को-

  • दो साल तक की जेल
  • दो हजार रुपए तक का जुर्माना
    या दोनों सजा हो सकती है।

शासकीय योजनाएं इससे बाहर

इस रोक का असर सिर्फ निजी नलकूपों पर पड़ेगा। पीएचई या अन्य शासकीय योजनाओं के तहत चल रहे जल कार्यों को इसकी छूट दी गई है। उन्हें अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।

Advertisment

अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमेंFacebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें-

MP Krishi News: किसानों के लिए खुशखबरी, चना, मसूर और सरसों की होगी MSP पर खरीदी, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

MP RTO Alert: 15 साल पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा ऑनलाइन नहीं, रिन्युअल में हो सकती है दिक्कत

Advertisment
collector kaushalendra vikram singh Bhopal groundwater level 2025 Tube well ban in Bhopal Groundwater crisis Bhopal Water shortage in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें