Advertisment

Truck Bus Drivers Strike: बस संचालकों को प्रशासन की नसीहत- बेखौफ होकर चलाएं बसें, किसी ने भी बाधा डाली तो होगी रासुका की कार्रवाई

Truck Bus Drivers Strike: मंगलवार को जिला प्रशासन ने सिटी बस और स्कूल बस संचालकों के साथ चर्चा की। उन्‍होने कहा, आप निश्चिंत होकर बसें चलाएं।

author-image
Bansal News
Truck Bus Drivers Strike: बस संचालकों को प्रशासन की नसीहत- बेखौफ होकर चलाएं बसें, किसी ने भी बाधा डाली तो होगी रासुका की कार्रवाई

भोपाल। Truck Bus Drivers Strike: मंगलवार को जिला प्रशासन ने सिटी बस और स्कूल बस संचालकों के साथ चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आप निश्चिंत होकर बसें चलाएं। प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। अगर किसी ने बाधा डालने की कोशिश की, तो उस पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) तक तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

उन्‍होने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी अलावा ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। बता दें, भोपाल संभाग आयुक्त पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने ये निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबर- Bhopal News: राजधानी में हड़ताल के बीच महंगा हुआ पेट्रोल, पावर 160 रूपये लीटर

कल से बसें चलाने के दिए निर्देश

बैठक में सिटी बस संचालकों और स्कूल बस संचालकों के साथ चर्चा करते हुए संभाग आयुक्त डॉ. शर्मा ने कल से स्कूल और सिटी बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आप निश्चिंत होकर बसें चलाएं, प्रशासन और पुलिस का आपको पूरा सहयोग मिलेगा है।

Advertisment

नए नियम के सेक्शन को साफ करे प्रशासन

इधर, स्कूल और कॉलेज बस मालिक एसोसिएशन का कहना है, प्रशासन से बसों को चलाने के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। उन्होने कहा कि नए नियम के सेक्शन के क्लियरिफिकेशन के संबंध में बता हुई। प्रशासन इस सेक्शन को साफ करे, जिससे हम ड्राइवर्स से बात कर सकें।

बुधवार को भी बंद रहेंगे स्कूली वाहन-समिति

इसी के साथ मध्‍य प्रदेश स्कूल बस सेवा संचालक समिति का कहना है कि बुधवार को भी स्कूली वाहन बंद रहेंगे। प्रदेश में सवा लाख से अधिक स्कूली वाहन चलते, ड्राइवरों की हड़ताल के बाद इन के प‍हिए थम गए हैं

ये भी पढ़ें: 

CG News: ड्राइवरों की हड़ताल के बीच पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई, CM ने दिए ये निर्देश

Advertisment

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को करारी हार, 190 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को करारी हार, 190 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

Bhopal News: राजधानी में हड़ताल के बीच महंगा हुआ पेट्रोल, पावर 160 रूपये लीटर

Advertisment
bhopal news MP news Bhopal Truck Bus Drivers Protest Hit Run Law mp Drivers Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें