Advertisment

भोपाल में कटेंगे 8000 पेड़: विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, योजना का विरोध,पर्यावरण प्रेमियों ने उठाए सवाल

BHOPAL NEWS: भोपाल में अयोध्या नगर से रत्नागिरी तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर 8000 पेड़ों की कटाई की योजना पर विरोध शुरू हो गया है। पर्यावरण प्रेमी, स्थानीय लोग, महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उतर आए हैं।

author-image
Abdul Rakib
भोपाल में कटेंगे 8000 पेड़: विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, योजना का विरोध,पर्यावरण प्रेमियों ने उठाए सवाल

BHOPAL NEWS: भोपाल में विकास कार्यों के नाम पर पर्यावरण पर संकट गहराता जा रहा है। अयोध्या नगर से रत्नागिरी तक सड़क चौड़ी करने की योजना में लगभग 8000 पेड़ काटे जाने हैं। इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोग, महिलाएं, युवा और बच्चे एकजुट होकर पेड़ों को बचाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि पेड़ काटने का फैसला नहीं बदला गया तो पूरे शहर की जनता सड़कों पर उतर विरोध करेंगी। पर्यावरण प्रेमी और मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने पेड़ों की कटाई को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment

राजधानी में 8 हजार पेड़ों की कटाई का विरोध

दरअसल, राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से रत्नागिरी तक लंबा नया बाइपास बनाया जाएगा, जिसके लिए 8000 से ज्यादा पेड़ों को काटे जाने की योजना है। सड़क चौड़ीकरण मुख्य मकसद ट्रैफिक कंट्रोल करना और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना है, लेकिन हजारों की पेड़ों को काटकर सड़क चौड़ीकरण का विरोध तेज हो गया है। सरकार के इस फैसले के विरोध में लोग एकजुट हो गए हैं, लोग पेड़ों को बचाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सरकार से पेड़ों का काटने का फैसला वापस लेने की मांग की है।

सरकार की योजना पर पर्यावरण प्रेमियों ने उठाए सवाल

पर्यावरण प्रेमी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि हर साल सरकार पेड़ लगाने का अभियान चलाती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसा प्रेरणादायक अभियान शुरू किया, जिसे जनता ने खुले दिल से अपनाया। लेकिन दुख की बात है कि अब सरकारी परियोजनाओं में हजारों बड़े-बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं।

विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई का विरोध

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी स्तर पर पोधे लगाकर पर्यावरण पर्व मनाया जा रहा है, वहीं सरकार विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रही है। तिवारी ने कहा कि बड़े वृक्षों की कटाई से ना सिर्फ तापमान में वृद्धि हो रही है, बल्कि बीमारियों में इजाफा और भूमिगत जलस्तर में गिरावट जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं।

Advertisment

जनता की पुकार- पेड़ नहीं कटने देंगे

भोपाल 8000 पेड़ काटकर सड़क चौड़ीकरण की योजना का विरोध तेज हो गया है।
शहर के बाग मुगालिया एक्सटेंशन, कटारा हिल्स और आसपास के रहवासी, महिलाएं, बच्चे और युवा पेड़ों को बचाने के लिए सड़कों पर आ चुके हैं। इनका कहना है कि विकास जरूरी है, लेकिन पेड़ों की बलि देकर नहीं।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में 28 अप्रैल को 40 इलाकों में बिजली कटौती: 30 मिनट से 6 घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी, दानिस हिल्स-कोटरा में असर

सड़कें चौड़ी, लेकिन सुविधा नहीं!

तिवारी ने कहा कि शहर की कई सड़कें पहले ही पेड़ काटकर चौड़ी की गई हैं, लेकिन वहां अब ठेले, दुकाने और अतिक्रमण ने जगह ले ली है। इसका सीधा असर आम नागरिकों को हो रहा है, जिन्हें पैदल चलने और गाड़ी निकालने में दिक्कत आती है।

Advertisment

हर कॉलोनी में चलेगा ‘पेड़ बचाओ अभियान’

तिवारी ने ऐलान किया कि जल्द ही हर कॉलोनी में अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जाएगा और 8000 पेड़ों को बचाने के लिए बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

MP में बेटे की शर्मनाक करतूत: 95 साल की मां को छत पर धूप में छोड़ा, गुमनाम चिट्ठी मिलने पर प्रशासन ने किया रेस्क्यू

publive-image

MP NEWS: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 95 साल की मां को उसके ही बेटे ने भीषण गर्मी में घर की छत पर छोड़ दिया। यह अमानवीय व्यवहार तब सामने आया जब किसी ने एक गुमनाम पत्र के जरिए कलेक्टर को मामले की इसकी सूचना दी। प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू किया। बेटे पर संपत्ति लेने के बाद बुजुर्ग मां को बेसहारा करने का आरोप है।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

bhopal news MP news Madhya Pradesh government Umashankar Tiwari trees cutting tree cutting protest Bhopal development plan road widening
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें