Bhopal Transgender Community Dispute: भोपाल के तलैया इलाके में रविवार सुबह आदिल नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के नाम नवाब और अलबीरा बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आदिल और किन्नर समुदाय के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह घटना हुई।
घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहे के पास हुई। मृतक आदिल के भाई ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कुछ दोस्त उसे घर से ले गए। करीब 8:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि आदिल गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच
तलैया थाना प्रभारी सीएस राठौर के अनुसार, आदिल और किन्नर समुदाय के बीच पुरानी दुश्मनी थी। आदिल छुरी लेकर किन्नरों के पास पहुंचा था, जिसके बाद हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
प्रत्यक्षदर्शी मुन्नवर अली ने बताया कि उन्होंने चार किन्नरों को आदिल को लात-घूंसे मारते देखा। झगड़े में एक किन्नर को भी चोट लगी है।
मृतक के परिजनों का आरोप
मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि घटना के समय आदिल के साथ उसके दोस्त थे, जो अब गायब हैं। उनका स्कूटर और मोबाइल भी नहीं मिला है। आदिल की शादी महज 23 दिन पहले 22 फरवरी को हुई थी। उसकी पत्नी पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई है।
इलाके में तनाव
युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने तलैया और आसपास के थानों से बल तैनात किया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोका जा सके। इससे पहले भी आदिल पर 2024 में छुरी रखने और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें-