Advertisment

Bhopal Trains Cancelled List: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, भोपाल से जयपुर-जोधपुर ट्रेनें 2 दिन के लिए रद्द

Madhya Pradesh Bhopal Trains Cancelled List: भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली जयपुर और जोधपुर रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनें अगले कुछ दिनों में प्रभावित रहेंगी।

author-image
Wasif Khan
Bhopal Trains Cancelled List: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, भोपाल से जयपुर-जोधपुर ट्रेनें 2 दिन के लिए रद्द

हाइलाइट्स

  • 23-24 नवंबर को भोपाल-जयपुर ट्रेनें रद्द
  • कई ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा
  • स्टेशन कार्य से भोपाल रूट की ट्रेनें प्रभावित
Advertisment

Bhopal Trains Cancelled List: भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली जयपुर और जोधपुर रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनें अगले कुछ दिनों में प्रभावित रहेंगी। जयपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास और स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने दो ट्रेनों को दो दिन पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त या बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे भोपाल सहित पूरे मंडल के यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी।

दो दिन पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, 14813 जोधपुर-भोपाल और 19711 जयपुर-भोपाल की 23 नवंबर की ट्रिप रद्द रहेगी। वहीं 14814 भोपाल-जोधपुर और 19712 भोपाल-जयपुर की 24 नवंबर की ट्रिप भी पूरी तरह निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री निर्भर रहते हैं, ऐसे में इन्हें रद्द करने से लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को वैकल्पिक व्यवस्था देखनी होगी।

ये भी पढ़ें- Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सात आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर रोक, लैब रिपोर्ट में अमानक पाए जाने के बाद हुई कार्रवाई

Advertisment

आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

कई ट्रेनें केवल कुछ हिस्सों तक ही चलाई जाएंगी। 12720 हैदराबाद-जयपुर की 24 नवंबर की ट्रिप अब अजमेर तक ही जाएगी। 12719 जयपुर-हैदराबाद 26 नवंबर को अजमेर से ही शुरू होगी। 12968 जयपुर-चेन्नई 23 नवंबर को दुर्गापुरा से चलेगी। इसके अलावा 07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को अजमेर से चलेगी, जबकि 07020 हैदराबाद-जयपुर 21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर को केवल अजमेर तक ही जाएगी।

वहीं, 12181 जबलपुर-अजमेर (21 नवंबर से 8 दिसंबर) सिर्फ सवाई माधोपुर तक चलेगी और 12182 अजमेर-जबलपुर (22 नवंबर से 9 दिसंबर) सवाई माधोपुर से ही शुरू होगी।

बदले मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें

मार्ग परिवर्तन के तहत 18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर) और 18213 दुर्ग-अजमेर (23 नवंबर, 7 दिसंबर) कोटा-चंदेरिया होकर चलेंगी। वहीं 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर) सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ के बदले हुए मार्ग से संचालित होगी।

Advertisment

Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सड़कों पर शुरू की गई 8 नई बसें, कोकता-सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक जाएंगी

भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bhopal Railway News indian railways update Bhopal train cancellations Jaipur station work Jaipur route change train diversion India November train updates Jodhpur Bhopal train Jaipur Bhopal train Ajmer train diversion Hyderabad Jaipur train Chennai Jaipur train Jabalpur Ajmer train Durg Ajmer train Visakhapatnam Jodhpur train route diversion trains cancelled trains India Bhopal Jaipur rail route Rajasthan train news railway redevelopment Jaipur Bhopal Trains Cancelled List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें