Bhopal Train Derailed: भोपाल में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पार्सल ट्रेन के 4 डिब्बे ट्रैक से उतर गए। इस ट्रेन के बंद डिब्बों में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर या बाकी सामान ले जाया जाता है। सूचना मिलते ही भोपाल से रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है। चारों डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने में 8 से 10 घंटे का वक्त लग सकता है।
ट्रेन डिरेल होने की वजह पता नहीं
ट्रेन के पहिए पटरी से करीब 12:30 बजे से लेकर 1 बजे के बीच का है। ट्रेन मिसरोद से मंडीदीप की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन डिरेल होने की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। रेलवे की टीम काम में जुट गई है।
तीसरी लाइन की वजह से रेल यातायात बाधित नहीं
पार्सल ट्रेन तीसरी लाइन पर थी, इसलिए मेंटेनेस की वजह से रेल यातायात बाधित नहीं होगा। पहियों को ट्रैक पर लाने का काम फौरन शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी NDV/NMG भोपाल से चली थी और इटारसी जा रही थी।
पार्सल ट्रेन ने जब मिसरोद स्टेशन क्रॉस किया तो उस वक्त वहां इंजीनियरिंग विभाग का कासन चल रहा था। कासन में ट्रेन की स्पीड मापी जाती है। ट्रेन कासन की जगह पर डिरेल हुई है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ये खबर भी पढ़ें: अहमदाबाद-भुज पहली वंदे मेट्रो में यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी नहीं, सिर्फ इतना होगा न्यूनतम किराया
ट्रेन को ट्रैक पर लाने में कितना समय लगेगा ?
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने में वक्त लग जाएगा। 8 से 10 घंटे भी लग सकते हैं। सीनियर अधिकारियों की देखरेख में तेजी से काम किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: NPCI ने बढ़ाई UPI से ट्रांजेक्शन की लिमिट, जानें और क्या हुए बड़े बदलाव