Advertisment

Bhopal Train Derailed: भोपाल में पटरी से उतरी ट्रेन, मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच की घटना

Bhopal Train Derailed: भोपाल में ट्रेन पटरी से उतरी। मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच घटना है। ट्रेन को ट्रैक पर चढ़ाने में 10 घंटे लगेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Train Derailed Misrod Mandideep Railway Station mp hindi news

Bhopal Train Derailed: भोपाल में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पार्सल ट्रेन के 4 डिब्बे ट्रैक से उतर गए। इस ट्रेन के बंद डिब्बों में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर या बाकी सामान ले जाया जाता है। सूचना मिलते ही भोपाल से रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है। चारों डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने में 8 से 10 घंटे का वक्त लग सकता है।

Advertisment

ट्रेन डिरेल होने की वजह पता नहीं

https://bansalnews.publit.io/file/WhatsApp-Video-2024-09-16-at-5.07.38-PM.mp4

ट्रेन के पहिए पटरी से करीब 12:30 बजे से लेकर 1 बजे के बीच का है। ट्रेन मिसरोद से मंडीदीप की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन डिरेल होने की वजह अब तक साफ नहीं हुई है। रेलवे की टीम काम में जुट गई है।

तीसरी लाइन की वजह से रेल यातायात बाधित नहीं

पार्सल ट्रेन तीसरी लाइन पर थी, इसलिए मेंटेनेस की वजह से रेल यातायात बाधित नहीं होगा। पहियों को ट्रैक पर लाने का काम फौरन शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी NDV/NMG भोपाल से चली थी और इटारसी जा रही थी।

Advertisment

पार्सल ट्रेन ने जब मिसरोद स्टेशन क्रॉस किया तो उस वक्त वहां इंजीनियरिंग विभाग का कासन चल रहा था। कासन में ट्रेन की स्पीड मापी जाती है। ट्रेन कासन की जगह पर डिरेल हुई है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

train accident bhopal

ये खबर भी पढ़ें: अहमदाबाद-भुज पहली वंदे मेट्रो में यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी नहीं, सिर्फ इतना होगा न्यूनतम किराया

ट्रेन को ट्रैक पर लाने में कितना समय लगेगा ?

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने में वक्त लग जाएगा। 8 से 10 घंटे भी लग सकते हैं। सीनियर अधिकारियों की देखरेख में तेजी से काम किया जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: NPCI ने बढ़ाई UPI से ट्रांजेक्शन की लिमिट, जानें और क्या हुए बड़े बदलाव 

MP news mp hindi news Bhopal Train Derailed Misrod Mandideep Railway Station Train Derailed भोपाल में पटरी से उतरी ट्रेन मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतरी ट्रेन मध्यप्रदेश के समाचार Bhopal train accident भोपाल ट्रेन हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें