/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Train-Cancelled-List.webp)
Bhopal Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के संत्रागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके। इसके अलावा यात्रियों को नियामानुसार रिफंड भी किया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या 20971 (उदयपुर - शालीमार एक्सप्रेस) – 10 मई 2025 को निरस्त।
- गाड़ी संख्या 20972 (शालीमार - उदयपुर एक्सप्रेस) – 11 मई 2025 को निरस्त।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसलें बर्बाद
इंदौर- प्रयागराज एक्सप्रेस में जुड़ेगा एसी कोच
इंदौर के महू से बनकर प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। रेलवे ने यह निर्णय गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में डॉ. आंबेडकर नगर से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन (14115/14116) डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा 24 मार्च से और महू से चलने वाली ट्रेन में 25 मार्च से शुरू होगी। इससे इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम होगी और अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश में परिवहन अधिकारियों के तबादले, शर्मा भोपाल, कंग ग्वालियर के प्रभारी RTO
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-RTO-Transfer-List-750x466.webp)
MP RTO Transfer List: मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार को जिला परिवहन स्तर के नौ अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को बनाया गया है। नीचे दिए आदेश में देखें पूरी लिस्ट। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें