Advertisment

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी : राज्यपाल के काफिले के पास आए युवक को बेरहमी से पीटा, DCP ने बनाई जांच कमेटी

Madhya Pradesh Today News, Bhopal traffic police, शख्स को काफिले के करीब देखते ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने दौड़ लगाई।

author-image
Kushagra valuskar
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी : राज्यपाल के काफिले के पास आए युवक को बेरहमी से पीटा, DCP ने बनाई जांच कमेटी

Bhopal News: भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पीट दिया। युवक को पुलिसकर्मी ने पहले धक्का देकर नीचे गिराया। पैर से मारा और चांटा मारा।

Advertisment

ट्रैफिक जवान ने युवक को पीटा

घटना, भोपाल के आनंद नगर चौराहे की है। जहां राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान एक युवक काफिले के करीब खड़ा दिखा।

शख्स को काफिले के करीब देखते ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने दौड़ लगाई। युवक को तेजी से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। युवक के खड़े होते ही पैर से मारा और चाटा जड़ दिया।

पिटाई मामले में बनाई जाएगी जांच कमेटी

इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। डीसीपी यातायात पुलिस संजय सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक मिलन जैन को सौंप दी है। अगर जांच में मामला सही पाया गया को आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

बयान दर्ज किए जा रहे हैं

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने कहा कि राज्यपाल के लिए जेड प्लस की सुरक्षा होती है। किसी को पास जाने की परमिशन नहीं होती है। जब कारकेड जाता है तो उसकी स्पीड तेज होती है। यदि कोई शख्स कारकेड के करीब जाता है तो हादसा हो सकता है। लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

bhopal news traffic police Bhopal Traffic police bhopal traffic police viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें