Bhopal News: भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल हो रहा है। राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने पीट दिया। युवक को पुलिसकर्मी ने पहले धक्का देकर नीचे गिराया। पैर से मारा और चांटा मारा।
ट्रैफिक जवान ने युवक को पीटा
घटना, भोपाल के आनंद नगर चौराहे की है। जहां राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान एक युवक काफिले के करीब खड़ा दिखा।
शख्स को काफिले के करीब देखते ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने दौड़ लगाई। युवक को तेजी से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। युवक के खड़े होते ही पैर से मारा और चाटा जड़ दिया।
पिटाई मामले में बनाई जाएगी जांच कमेटी
इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। डीसीपी यातायात पुलिस संजय सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक मिलन जैन को सौंप दी है। अगर जांच में मामला सही पाया गया को आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बयान दर्ज किए जा रहे हैं
ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने कहा कि राज्यपाल के लिए जेड प्लस की सुरक्षा होती है। किसी को पास जाने की परमिशन नहीं होती है। जब कारकेड जाता है तो उसकी स्पीड तेज होती है। यदि कोई शख्स कारकेड के करीब जाता है तो हादसा हो सकता है। लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।