हाइलाइट्स
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को भोपाल दौरे पर
- शाह के आगमन के दौरान ट्रैफिक प्लान में रहेगा बदलाव
- शाह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का करेंगे समापन
Bhopal Traffic Plan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार, 25 फरवरी के प्रस्तावित भोपाल दौरे को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके मुताबिक दोहपर 3:00 बजे गांधी नगर तिराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा वाया VIP रोड का ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। इसी रूट से केंद्रीय मंत्री अमित शाह का काफिला पुराने विमानतल से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 स्थल ‘इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय’ पहुंचेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के आगमन के दौरान भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था यह बदलाव किया गया है। मंगलवार, 25 फरवरी को ट्रैफिक आप ना फंसे, इसलिए नीचे दी गई ट्रैफिक व्यवस्था को जरूर समझ लें।
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था ( दोपहर 3:00 बजे)
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश ब्रिज के ऊपर से रहेगा या यात्रा हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होगी ।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहे से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी।
- सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
सामान्य दो-पहिया, चार पहिया वाहन ( दोपहर 4:00 बजे )
पॉलिटेक्निक चौराहा से कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क तक आवागमन परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग
- बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
- इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
- एयरपोर्ट जाने वाले भारतमाता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: MCU भोपाल में पंकज त्रिपाठी की क्लास: युवाओं से करेंगे चर्चा, फिल्म प्रोडक्शन को लेकर देंगे टिप्स
भोपाल सिटी ट्रैफिक पुलिस की अपील
भोपाल सिटी ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा नया एक्सप्रेस-वे: कम होगी दूरी, एक्सेस कंट्रोल के साथ पूरे MP में बनेंगे 5 हाई स्पीड कॉरिडोर
GIS MP PWD NHAI MOU: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। GIS के जरिए मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने NHAI के साथ 1 लाख करोड़ का MOU साइन किया है। मध्यप्रदेश में 5 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भोपाल-इंदौर के बीच नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। इस MOU से मध्यप्रदेश को ये फायदा होगा कि जो काम 2037 में पूरा होता, वो अब 5 सालों में पूरा हो जाएगा। पूरा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…