भोपाल। शहर में यातायात के सिटी सर्विलेंस एवं आईटीएमएस (स्मार्ट सिटी) द्वारा 2018 से ई-चालान बनाए जा रहे हैं। विभाग ने बताया कि कई वाहन चालक ऐसे हैं, जो यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आदी हो गए हैं। इसके कारण लंबित चलान की संख्या बढ़ी है। इसी के साथ विभाग ने 595 लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट उन्हीं लोगों के गाड़ी के नंबर है जो 3 या 3 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किए हैं। सबसे ऊपर MP04SW6673 गाड़ी नंबर है जिसके द्वारा 25 बार नियमों का उल्लघंन किया गया है। इन सभी लोगों को 7 दिन के अंदर ई-चालान ऑनलाइन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बताया गया है कि यदि वह चालान जमा नहीं करते हैं तो लायसेंस निलंबित किया जाएगा।
चेक करें कहीं आपके गाड़ी का चलान तो जारी नहीं हुआ है
यदि आपको लगता है कि आप कभी भूल बस या जानबूझ कर यातायात नियम का उल्लंघन किए हैं तो आप https://echallan.mponline.gov.in/ वेबसाइट में जाकर अपने गाड़ी का नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। जो भी गाड़ी नंबर आप डालेंगे यदि उस गाड़ी का यूज करके नियम का उल्लघंन किया गया होगा तो उसके लिए वहां पर चलान डाउनलोड हो जाएगा। जिसमें आपके नियम का उल्लघंन की फोटो भी होगी। यदि आप कोई उल्लघंन नहीं किए है तो नो चलान फाउंड का मैसेज सो हो जाएगा।