Advertisment

Bhopal Traffic Divert : गर्डर लॉचिंग के चलते आज से बदलेगा ट्रेफिक, प्रगति चौराहा-बोर्ड आफिस का बदला रूट

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Traffic Divert : गर्डर लॉचिंग के चलते आज से बदलेगा ट्रेफिक, प्रगति चौराहा-बोर्ड आफिस का बदला रूट

भोपाल। Bhopal Traffic Divert शहर में मेट्रो का काम जोरों पर है। यही कारण है mp breaking news कि प्रगति चौराहा और बोर्ड आफिस bhopal news पर बन रहे मेट्रो रूट पर गार्डर लांचिंग की जानी है। जिसके चलते यहां पर रूट को डायवर्ट किया गया है। आपको बता शहरवासियों को इससे परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही परिवर्तित रूट की जानकारी दे दी गई है।

Advertisment

ये मार्ग रहेंगे परिवर्तित —
आपको बता दें एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर से डीबी मॉल और बोर्ड ऑफिस चौराहा तथा प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाय ओवरर का निर्माण किया जा रहा है। यही कारण है कि निर्माण के तहत पिलर क्रमांक पी-55 से लेकर पी- 64 तक प्रगति पेट्रोल पंप से मोटेल शिराज (बोर्ड ऑफिस चौराहा) तक गर्डर लॉन्चिग का कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के दौरान प्रगति चौराहा से मोटेल शिराज तक एक तरफ का मार्ग बंद किया जाना है। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान 15 दिसंबर से 4 जनवरी तक 21 दिन के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक डायवर्सन प्लान इस तरह रहेगा।

ये रहेगा नया रूट -

  •  इस समयावधि में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रगति पेट्रोल पंप चौराहे से मोटेल शिराज (बोर्ड ऑफिस चौराहा) तक जाने वाले (एक तरफ के) वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
  •  बोर्ड ऑफिस चौराहा से प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
  •  प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा से बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पारुल हॉस्पिटल तिराहा, हकीम होटल तिराहा होकर बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर जा सकेंगे।
MP Breaking News bhopal metro news bhopal traffic divert ये रहेगा नया रूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें