Advertisment

Bhopal Traffic Diversion Route : राजधानी में चार दिन के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, परेशानी से बचने के लिए चेक कर लें नए रूट

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Traffic Diversion Route : राजधानी में चार दिन के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, परेशानी से बचने के लिए चेक कर लें नए रूट

भोपाल। Bhopal Traffic Diversion Route : राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम जोरों पर है। metro in bhopal यही कारण है कि एक बार फिर कुछ रास्तों को बंद किया गया है। आपको बता दें एमपी नगर स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास केंद्रीय विद्यालय के पास मेट्रों का कार्य होने के कारण यहां पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है। जिसके चलते 4 दिनों तक आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Advertisment

प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहे से लेकर एसबीआई तिराहे तक मार्ग बंद रहेगा। इसके लिए रोड निर्माण कंपनी द्वारा जानकारी व सूचना ट्रेफिक पुलिस को दे दी गई है। आपको बता दें आपको बता दें ये रास्ते रविवार 6 नवंबर से बंद कर दिए गए हैं जो 11 नवंबर तक बंद रहेंगे। आपको बता दें इस कारण के चलते प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहे से एसबीआई तिराहे तक मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिसके कारण ट्रेफिक पुलिस ने लोगों को परिवर्तित मार्ग का मार्ग उपयोग करने की सलाह दी है। इसके अलावा नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

इस नए रूट से जा सकते हैं —
टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए —
दोपहिया और चार पहिया वाहन सुभाष नगर से इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई बैंक, स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाइन सेंटर, निर्माण सदन, भूजल भवन, बीएसएनल ऑफिस, प्रेस कंपलेक्स चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आना-जाना करेंगे।

यहां से जा सकेंगे भारी और मध्यम वाहन —
दूसरे रूट में भारी और मध्यम वाहन सुभाष नगर से इनकम टैक्स ऑफिस केंद्रीय विद्यालय राजस्व राहत भवन ईओडब्ल्यू बीएसएनल ऑफिस प्रेस कंपलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आ जा सकेंगे।

Advertisment
madhya pradesh news in hindi Amit Shah BHOPAL NEWS today Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar bhopal news hindi amit shah bhopal news Bhopal Traffic police amit shah bhopal amit shah bhopal program amit shah bhopal schedule amit shah bhopal visit amit shah bhopal visit time amit shah bhopal visit today bhopal road diverted today bhopal traffic diversion Bhopal Traffic Diversion Route Road diversion in bhopal today traffic jam in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें