/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-01T082045.883.webp)
Bhopal Route Diversion: आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है। जिसके अवसर पर शाम लाल परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई वीआईपी अतिथि शामिल होंगे। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लाल परेड और आसपास के क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किए गए हैं। वहीं भोपाल में आज बारिश की भी संभावना है।
बारिश भी बढ़ा सकती है परेशानी
आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी रहेगी। ऐसे में पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान लाल परेड ग्राउंड के आसपास के मार्गों से गुजरने से बचें और वैकल्पिक रूट का उपयोग करें। वहीं मौसम विभाग ने भोपाल में शाम के समय हल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर आप स्थापना दिवस में कार्यक्रम में जा रहें हैं तो सुविधा के लिए छाता लेकर पहुंचे।
यह डायवर्ट किए गए प्रमुख रूट
[caption id="attachment_923903" align="alignnone" width="774"]
Route diversion[/caption]
कोर्ट चौराहा से लाल परेड जाने वाले वाहन अब लिंक रोड नंबर-1 → रोशनपुरा → बाणगंगा → पॉलिटेक्निक चौराहा होकर गुजरेंगे।
वहीं भारत टॉकीज से नए भोपाल की ओर जाने वाले वाहन अब जिंसी चौराहा → मैदा मिल रोड → बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए लिंक रोड नंबर-1 या 2 से आगे बढ़ सकेंगे।
पुराने भोपाल की ओर जाने वाले वाहन अब बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतपाट, रोशनपुरा से मोती मस्जिद और रॉयल मार्केट होकर जाएंगे।
पुराने भोपाल से कार्यक्रम में आने वाले दर्शक रॉयल मार्केट → गोली मस्जिद → रेतघाट → पॉलिटेक्निक चौराहा → गांधी पार्क** होकर लाल परेड पहुंच सकेंगे।
प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
वीवीआईपी अतिथि: सत्कार द्वार से प्रवेश, वाहन लाल परेड परिसर में पार्क होंगे।
मीडिया प्रतिनिधि: रुस्तमजी पुलिस मल्टी में वाहन पार्क कर शहीद द्वार से प्रवेश।
पासधारी अतिथि: मिंटो हॉल, एमवीएम ग्राउंड या एमएलए रेस्ट हाउस में पार्किंग कर शहीद स्मारक गेट से प्रवेश।
सामान्य दर्शक: वल्लभ भवन, एमपी नगर, कोर्ट तिराहा दिशा से आने वाले लोग अपने वाहन जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स या एमवीएम-रवींद्र भवन में पार्क कर विजय द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शाम 5:30 से 9:00 बजे के बीच लाल परेड ग्राउंड के आसपास से गुजरने से बचें, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति से राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें : MP Weather Update: बादलों से घिरा रहेगा भोपाल, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें