Advertisment

Route Divert : भोपाल में शाम 5:30 से लाल परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले रूट डायवर्ट, बारिश भी बढ़ा सकती है परेशानी

Bhopal Route Diversion: आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है। जिसके अवसर पर शाम लाल परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

author-image
anjali pandey
Route Divert : भोपाल में शाम 5:30 से लाल परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले रूट डायवर्ट, बारिश भी बढ़ा सकती है परेशानी

Bhopal Route Diversion:  आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है। जिसके अवसर पर शाम लाल परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई वीआईपी अतिथि शामिल होंगे। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लाल परेड और आसपास के क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किए गए हैं। वहीं भोपाल में आज बारिश की भी संभावना है।

Advertisment

बारिश भी बढ़ा सकती है परेशानी

आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी रहेगी। ऐसे में पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान लाल परेड ग्राउंड के आसपास के मार्गों से गुजरने से बचें और वैकल्पिक रूट का उपयोग करें। वहीं मौसम विभाग ने भोपाल में शाम के समय हल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर आप स्थापना दिवस में कार्यक्रम में जा रहें हैं तो सुविधा के लिए छाता लेकर पहुंचे।

यह डायवर्ट किए गए प्रमुख रूट

[caption id="attachment_923903" align="alignnone" width="774"]Route diversion Route diversion[/caption]

कोर्ट चौराहा से लाल परेड जाने वाले वाहन अब लिंक रोड नंबर-1 → रोशनपुरा → बाणगंगा → पॉलिटेक्निक चौराहा होकर गुजरेंगे।

Advertisment

वहीं भारत टॉकीज से नए भोपाल की ओर जाने वाले वाहन अब जिंसी चौराहा → मैदा मिल रोड → बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए लिंक रोड नंबर-1 या 2 से आगे बढ़ सकेंगे।

पुराने भोपाल की ओर जाने वाले वाहन अब बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतपाट, रोशनपुरा से मोती मस्जिद और रॉयल मार्केट होकर जाएंगे।

पुराने भोपाल से कार्यक्रम में आने वाले दर्शक रॉयल मार्केट → गोली मस्जिद → रेतघाट → पॉलिटेक्निक चौराहा → गांधी पार्क** होकर लाल परेड पहुंच सकेंगे।

Advertisment

प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था

वीवीआईपी अतिथि: सत्कार द्वार से प्रवेश, वाहन लाल परेड परिसर में पार्क होंगे।

मीडिया प्रतिनिधि: रुस्तमजी पुलिस मल्टी में वाहन पार्क कर शहीद द्वार से प्रवेश।

पासधारी अतिथि: मिंटो हॉल, एमवीएम ग्राउंड या एमएलए रेस्ट हाउस में पार्किंग कर शहीद स्मारक गेट से प्रवेश।

Advertisment

सामान्य दर्शक: वल्लभ भवन, एमपी नगर, कोर्ट तिराहा दिशा से आने वाले लोग अपने वाहन जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स या एमवीएम-रवींद्र भवन में पार्क कर विजय द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शाम 5:30 से 9:00 बजे के बीच लाल परेड ग्राउंड के आसपास से गुजरने से बचें, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति से राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें : MP Weather Update: बादलों से घिरा रहेगा भोपाल, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Advertisment
bhopal news Lal Parade Ground Bhopal Route Diversion Bhopal traffic update MP Foundation Day event Jubin Nautiyal live show MP traffic alert traffic police update foundation day celebration road diversion in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें