भोपाल। Bhopal Traffic Diversion: एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal)में मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके चलते शहर के डीबी सिटी मॉल (DB City Mall) के पास से स्टेशन का निर्माण कार्य करने के चलते ये रूट एक महीने के लिए बंद कर दिया गया हैं। आपको बता दे आज यानि 6 मई से 30 दिन के लिए ये मार्ग परिवर्तित रहेगा। 5 जून तक यहां पर मार्ग बंद रहेगा।
MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस
ट्रेफिक पुलिस ने की वैकल्पिक व्यवस्था — Bhopal Traffic Diversion:
आपको बता दें भोपाल का ये मार्ग बंद होेने के कारण यहां से आने—जाने वालो को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अगर आप भोपाल में रह रहे हैं तो आपके लिए ट्रैफिक डायवर्जन और नया रूट प्लान जान लेना जरूरी होगा। आइए जानते हैं क्या है नया ट्रैफिक प्लान।
भोपाल ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान – Bhopal Traffic Diversion:
- सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले हल्के वाहन सुभाष नगर, इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई, भूजल भवन होते हुए प्रेस कॉम्प्लेक्स एमपी नगर की तरफ जा पाएंगे।
- डीबी सिटी मॉल से बोर्ड ऑफिस चौराहा या रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन डीबी सिटी मॉल होकर होटल रेसीडेंसी, ज्योति टॉकीज से बोर्ड ऑफिस चौराहा होकर रानी कमलापति स्टेशन की ओर जा सकेंगे।
- बोर्ड ऑफिस चौराहा से डीबी सिटी मॉल, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदामिल की ओर जाने वाले वाहन बोर्ड ऑफिस चौराहा से व्यापमं चौराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदामिल की तरफ आवागमन कर सकेंगे।
विधानसभा चुनाव के पहले यानि होना है ट्रायल — Bhopal Traffic Diversion:
बीते कुछ समय से निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है। बीजेपी सरकार चाहती है कि साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले यानि सितंबर में इसका ट्रायल किए जाने की बात भी कही जा रही है। जिसमें इंदौर और भोपाल दोनों जगहों पर इसका ट्रायल किया जाना है।
Good Time Sign: ये संकेत बताते हैं आपके जीवन में आने वाला है अच्छा वक्त